MP के इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement

MP के इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस दौरान इन जिलों में काले बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 18 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी. इससे मौसम में अर्द्रता रहेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक राज्य के अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, उमरिया, बालाघाट जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ राजधानी भोपाल, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है.

इस दौरान इन जिलों में काले बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 18 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी. इससे मौसम में अर्द्रता रहेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. बारिश की वजह से इन जिलों में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है.

CG: सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ा सकेंगे प्राइवेट टीचर्स, सरकार ने लिया फैसला 

आपको बता दें कि केरल के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश में 15 जून को ही पहुंच चुका है. इससे राज्य के कई हिस्सों में बारिश भी हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह में मानसून राज्य के 90 फिसदी इलाके को कवर लेगा.

Watch Live TV-

Trending news