बालाघाटः एक ओर जहां इंजेक्शन, बेड और ऑक्सीजन की कमी से पूरा देश जूझ रहा है, वहां Madhya Pradesh के बालाघाट में 20 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब हो गए. तहसीलदार और टीआई सिलेंडर का पता लगाने में जुटे हुए है. सहायक कलेक्टर ने जिला अस्पताल में सिलेंडरों की गिनती की तो पता चला वहां डी-टाईप के 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिलेंडरों के नंबर किए दर्ज
बालाघाट जिले में सिलेंडर की चोरी के बाद सहायक कलेक्टर ने गायब हुए सिलेंडरों के यूनिक नबंर समेत जांच रिपोर्ट कलेक्टर दीपक आर्य को भेजी. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार और टीआई को जांच के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहक एक्शन लिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः- 5 मई तक रायपुर Lock: CG में यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य, क्वारंटाइन भी जरूरी


कर्मचारी के दोषी पाए जाने पर लेंगे सख्त एक्शन
कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर मामले में अस्पताल का ही कोई कर्मचारी संलिप्त पाया गया तो उसे तत्काल पद से हटा दिया जाएगा. उसके खिलाफ FIR दर्ज करते हुए रासुका के तहत कार्रवाई होगी. आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए कहा कि अगर ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज या उनके कोई परिजन लेकर गए हैं तो तुरंत लौटा दें. अगर सिलेंडर बाद में मिलते हैं तो आरोपी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः- भिंड SP की अनूठी पहल ! 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन को देंगे डिनर, SDM करेंगे सम्मानित


WATCH LIVE TV