Bank Holiday: मई में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम
Advertisement

Bank Holiday: मई में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम

 देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच बैंक को लेकर बड़ी खबर है. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच बैंक को लेकर बड़ी खबर है. दरअसल अगले महीने मई में कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. अगर बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम हो तो उसे जल्दी निपटा लें, ताकि आपको बाद में परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं आपको बता दें कि आज यानी रविवार से बैंकों का समय भी बदल गया है. अब बैंक 5 बजे के बजाय 2 बजे तक ही खुले रहेंगे.

PM Kisan: 3 किश्तों के साथ ही अब ले सकेंगे 36 हजार प्रतिवर्ष का फायदा, बस करना होगा ये काम

बता दें कि मई में सरकारी छुट्टियों और शनिवार-रविवार के चलते बैंक 14 दिनों तक बंद रहेंगे. इसके अलावा ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई त्योहार हैं, इस दिन कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. 

देखें शेड्यूल कब कब बैंक रहेंगे बंद

1 मई  - शनिवार बैंक बंद
2 मई- रविवार बैंक बंद
8 मई - दूसरा शनिवार बैंक बंद
9 मई- रविवार बैंक बंद
13 मई- ईद बैंक का अवकाश
14 मई- परशुराम जयंती कई राज्यों में बैंक बंद
16 मई- रविवार बैंक बंद
22 मई- दूसरा शनिवार बैंक बंद
23 मई- रविवार बैंक बंद
26 मई- बुद्ध पूर्णिमा कई राज्यों में बैंक बंद
30 मई- रविवार बैंक बंद

UP के अस्पताल को छत्तीसगढ़ से भेजी गई ऑक्सीजन, प्रियंका गांधी ने CM बघेल से मांगी थी मदद

कोरोना की वजह से कुछ घंटे ही खुलेंगे बैंक
देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है. यानी अब बैंक आम जनता के कामकाज के लिए केवल 4 घंटे ही खुलेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news