बारिश की चाह, फिर ले आई टोटकों की राहः MP में ग्राम पटेल को गधे पर उल्टा बैठाया, श्मशान के फेरे भी लगवाए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh979371

बारिश की चाह, फिर ले आई टोटकों की राहः MP में ग्राम पटेल को गधे पर उल्टा बैठाया, श्मशान के फेरे भी लगवाए

मध्य प्रदेश में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए यह कोई पहला टोटका नहीं है, जुन और जुलाई माह में भी कई गांवों से इस तरह के टोटकों की खबरें आई थीं. 

गांव के पटेल को गधे पर बैठाकर घूमवाया

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः मध्य प्रदेश में पिछले महीने कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं कई जिलों में सूखा बरकरार रहा, जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई. यहां राज्य के रतलाम जिले में भी बारिश नदारद रही, वहीं जिले में एक गांव के कुछ लोगों ने फिर से टोटकों का प्रयोग करना शुरू कर दिया. यहां गांव के पटले को गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घूमाया गया, फिर गधे पर ही उन्हें श्मशान भी ले गए. 

इंद्र देव होंगे प्रसन्न
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, लेकिन रतलाम के नामली गांव में बारिश नहीं होने से ग्रामीणों ने टोटके का सहारा लिया. उन्होंने  गांव के पटले को गधे पर बैठा कर गांव के चक्कर लगवाए और फिर गधे पर ही उनसे श्मशान के फेरे भी लगवाए. ग्रामीणों का मानना है कि उनके इस टोटके से इंद्र देव प्रसन्न होंगे और गांव में जोरदार बारिश होगी. 

यह भी पढ़ेंः- वैक्सीनेशन रिकॉर्ड बनाने में लगा MP, पिछड़ता जा रहा ये जिला: 82 हजार का था लक्ष्य, सेंटर पहुंचे मात्र इतने लोग

रतलाम जिले में हुई अच्छी बारिश
बता दें कि मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रतलाम जिले में अच्छी बारिश हुई, लेकिन कुछ इलाकों में कम बारिश हुई. अब इन इलाकों के किसान जल्द ही बारिश का इंतजार कर रहे हैं, पिछले कई दिनों से यहां बारिश नहीं हुई है. इसी कारण इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए ग्राामीण पटेल को गधे पर बैठाकर गांव से श्मशान तक के फेरे लगवाते हैं. 
 
इससे पहले भी अपनाए गए टोटके
मध्य प्रदेश में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए यह कोई पहला टोटका नहीं है, जुन और जुलाई माह में भी कई गांवों से इस तरह के टोटकों की खबरें आई थीं. देवास जिले के गांव में ग्रामीणों ने बच्चों को मेंढक-मेंढकी बनाकर घूमवाया था, वहीं कई गांवों में पूजा-पाठ व अन्य तरीकों की जानकारी भी सामने आई थी. 

यह भी पढ़ेंः- MP में दबंगों का आतंक! इंजीनयर का ऑफिस से अपहरण का प्रयास, ड्राइवर को पीटा, CMO को भी दिया धक्का

WATCH LIVE TV

Trending news