कोरोना का ऐसा डर, रिश्तेदार की सलाह पर पी लिया केरोसिन, हुई मौत, रिपोर्ट निगेटिव निकली
Advertisement

कोरोना का ऐसा डर, रिश्तेदार की सलाह पर पी लिया केरोसिन, हुई मौत, रिपोर्ट निगेटिव निकली

व्यक्ति को बुखार आया तो उसने कोरोना के डर से अपने रिश्तेदार की सलाह पर केरोसिन पी लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

कोरोना का ऐसा डर, रिश्तेदार की सलाह पर पी लिया केरोसिन, हुई मौत, रिपोर्ट निगेटिव निकली

भोपालः कोरोना महामारी के इस दौर में कई लोग इस वायरस के खात्मे के लिए तरह तरह के दावे कर रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं. भोपाल का एक व्यक्ति इन्हीं अफवाहों का शिकार बन गया. बता दें कि इस व्यक्ति को बुखार आया तो उसने कोरोना के डर से अपने रिश्तेदार की सलाह पर केरोसिन पी लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. 

अफवाह के चलते गई जान
भोपाल के शिव नगर, हिनौतिया इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय महेंद्र शाक्य अपने घर में ही टेलरिंग का काम करते थे. कुछ दिनों पहले उन्हें बुखार आ गया. दवाई खाने पर भी जब बुखार नहीं उतरा तो उन्हें डर लगा कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया है. इस बीच उनके एक परिचित ने उन्हें कहा था कि केरोसिन पीने से कोरोना खत्म हो जाता है. दुर्भाग्य से मुकेश ने उस परिचित की सलाह को सच मान लिया और 12 मई की रात को केरोसिन पी लिया. 

हालत हुई गंभीर
केरोसिन पीने से मुकेश की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार ना होने पर परिजनों ने मुकेश को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. हालांकि यहां भी मुकेश की तबीयत ने सुधरी और 15 मई की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. 

कोरोना की रिपोर्ट आई निगेटिव
हैरानी की बात ये है कि जिस कोरोना के डर में मुकेश ने केरोसिन पिया था. उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. लेकिन अफवाह और गलत जानकारी के झांसे में आना मुकेश की जिंदगी के लिए भारी पड़ गया. बता दें कि जून में ही मुकेश की शादी की सालगिरह आने वाली थी.

  

Trending news