महान रचनाओं को फिर से जीवित करने में जुटा है ये शख्स! 600 से ज्यादा कहानियों को कर चुके हैं ऑनलाइन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1084011

महान रचनाओं को फिर से जीवित करने में जुटा है ये शख्स! 600 से ज्यादा कहानियों को कर चुके हैं ऑनलाइन

जो पढ़ नहीं सकते या फिर देख नहीं सकते या फिर हिंदी जानते नहीं लेकिन समझते है. वह सभी समाज सुधारक इनकी कहानियों से प्रेरणा ले सकते है.

महान रचनाओं को फिर से जीवित करने में जुटा है ये शख्स! 600 से ज्यादा कहानियों को कर चुके हैं ऑनलाइन

छतरपुर: भागमभाग जिंदगी में हम उन रचनाकार ,कहानीकारों को भूल गये जिनकी कहानियां किताबों में पढ़कर हम प्रेरणा लेते थे लेकिन कम्प्यूटर युग में मोबाइल के चलन के चलते सब कुछ हम भुला चुके है. लेकिन एक युवक समीर गोस्वामी की एक सोच ने इन सभी कहानीकार, रचानाकार, साहित्यकार की उन पुरानी कहानियों और रचनाओं को  फिर जीवित कर दिया.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को लेकर कही ये बात, कमलनाथ-दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

जी हां समीर गोस्वामी ने इन सभी की 600 से ज्यादा कहानियां उपन्यास, रचनाओं को अपनी आवाज में ऑनलाइन कर दिया है. जो भी इन लेखकों जैसे मुंशी प्रेमचंद ,रविन्द्रनाथ टेगौर ,सुभद्रा देवी चौहान के लिखे उनके चर्चित कहानियों को ऑनलाइन सुन सकते है. चाहे जहां वह रहकर किसी भी खाली समय पर उन्हे सुन सकता है.

CM शिवराज का बयान एडिट कर पोस्ट करने वाला आरोपी इकबाल परवेज गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला!

उन्हें फायदा मिलेगा जो पढ़ नहीं सकते
समीर बताते हैं कि उन्होंने यह काम 2016 मे शुरु किया था. उनकी यह सोच उन लोगों के काम आ रही है जो पढ़ नहीं सकते या फिर देख नहीं सकते या फिर हिंदी जानते नहीं लेकिन समझते है. युवा पीढ़ी और ऐसे लोगों को इसका फायदा मिलेगा, जो देख या पढ़ नहीं सकते.

WATCH LIVE TV

Trending news