अब शादियों में इतने लोग हो सकेंगे शामिल, CM शिवराज ने दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh919883

अब शादियों में इतने लोग हो सकेंगे शामिल, CM शिवराज ने दिए निर्देश

एमपी में शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. 

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश (फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. अब प्रदेश में सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां भी शुरू हो रही है. सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक में फैसला लिया है कि  शादी-विवाह में दूल्हा-दुल्हन के साथ अब परिवार के केवल 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे. 

सभी का होगा कोरोना टेस्ट 
हालांकि नियमों में कहा गया है कि उपस्थित होने वाले सभी को कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा. क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी के सुझाव पर 15 जून तक नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी. कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के जीवन यापन, आहार, शिक्षा और उनके आश्रय की व्यवस्था समाज के साथ मिलकर सरकार करेगी. जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनके प्रमाण पत्र के संबंध में राज्य सरकार फैसला करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकगण अब विधायक निधि से 50 प्रतिशत तक का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकेंगे.

सामाजिक गतिविधियां, राजनीतिक कामों पर रोक 
सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण का संकट अभी गया नहीं है. तीसरी लहर की संभावना है. सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है. राजनैतिक, सामाजिक गतिविधियां, जुलूस-जलसे, भीड़ वाली गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. स्कूल-कॉलेज, खेलकूद, स्टेडियम में कार्यक्रम पर भी प्रतिबंध रहेगा. सीएम ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने अमेरिका, इंग्लैंड और सिंगापुर की केस स्टडी भी देखी. जहां पर पाया गया कि जहां कोरोना की गाइडलाइन का पालन का गंभीरता से हुआ है, वहां पर दोबारा संक्रमण नहीं फैला और जहां लापरवाही हुई है वहां पर कोरोना फिर फैला.

मध्य प्रदेश में तेजी से घट रहा कोरोना 
मुख्यमंत्री को दिए गए को प्रेजेंटेशन में बताया गया कि मार्च 2020 में देश को कोरोना संक्रमण आया था. बचाव के लिए अनलॉक किया गया. अनलॉक के 109 दिन बाद पहली लहर का पिक आया. जिसमें 16 सितंबर को 1 दिन में 97,860 केस रजिस्टर किए गए. इसके बाद केस कम हुए, लेकिन 4 माह बाद फिर बढ़ने लगे दूसरी लहर का पीक 6 मई को आया जब 1 दिन में 4,74,280 केस रजिस्टर किए गए है. 

ये भी पढ़ेंः मां को आग की लपटों से घिरता देख, बेटी ने लगा दी जान की बाजी, कूद गई बचाने

WATCH LIVE TV

Trending news