उपचुनाव में BJP की हार के बाद दमोह कलेक्टर-एसपी पर गिरी गाज, रतलाम कलेक्टर का भी तबादला
Advertisement

उपचुनाव में BJP की हार के बाद दमोह कलेक्टर-एसपी पर गिरी गाज, रतलाम कलेक्टर का भी तबादला

मध्यप्रदेश में एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के पांच जिलों में कलेक्टरों का तबादला किया गया है. जिसमें से एक जिला दमोह भी है जहां हाल ही में विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आए है.

कोरोना संक्रमण में क्यों अहम है 5वें से 10वां दिन? इस बात का ध्यान रखेंगे तो नहीं होगी परेशानी

बता दें कि सरकार ने शुकवार को दमोह कलेक्टर तरुण राठी को हटा दिया है. उन्हें मंत्रालय में अपर सचिव बनाया गया है. उनके स्थान पर दोपहर में जबलपुर के अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को दमोह की कमान सौंपी गई थी तो देर शाम आदेश संशोधित करके एस.कृष्ण चैतन्य को दमोह का कलेक्टर बनाया गया.

fallback

वहीं, गुना के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को रतलाम कलेक्टर बनाकर भेजा गया है.  उनके स्थान पर बालाघाट के अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल गुना के नए कलेक्टर होंगे. रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड अब मंत्रालय में अपर सचिव होंगे. वहीं देर रात दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह डीआर तेनीवार को नया एसपी बनाया गया है.

MP Board: 10वीं/12वीं की ये परीक्षाएं अगले आदेश तक फिर स्थगित, यहां देखें डिटेल

उपचुनाव के बाद ही तबादले
शुक्रवार पांच आइएएस अधिकारियों की इस नई पदस्थापना में तीन कलेक्टर बदले गए. संभावना जताई जा रही है कि दमोह उपचुनाव के परिणाम आने के बाद से प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई हुई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news