डिजिटल यूनिवर्सिटी से लेकर नौकरी तक जानें इस बजट में स्टूडेंट्स को और को क्या-क्या मिला?
Advertisement

डिजिटल यूनिवर्सिटी से लेकर नौकरी तक जानें इस बजट में स्टूडेंट्स को और को क्या-क्या मिला?

डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी, ताकि सभी डिजिटल टूल्स को बेहतर उपयोग कर सकें. सभी रीजनल लैंग्वेज में टीवी, इंटरनेट, रेडियो और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि शिक्षकों को ई-कंटेंट मिल सके. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: हर साल आम बजट पेश किया जाता है. देश के हर आमोखास जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 यानी की आज बजट पेश किया है. इसी बजट को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता प्रोत्साहन जैसे कई बड़ी जरूरी घोषणाएं की हैं. जिस दौरान जनता की नजरें भी शिक्षा, हेल्थ, किसान और टैक्स पर वित्त मंत्री की घोषणाओं पर रहीं. इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. इसकी बुनियाद 25 सालों रखी जाएगी. 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में कोविड के दौरान बच्‍चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए कुछ नया बदलाव किया है. स्टूडेंट्स को भी इस आम बजट से काफी उम्मीदें थीं. वित्त मंत्रीने कहा कि देश के विभिन्न इलाकों में स्कूली बच्चों की पढ़ाई के दो साल महामारी के कारण बर्बाद हुए है. कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. वन क्लास वन टीवी चैनल प्रोग्राम को 200 चैनल्स तक एक्सपैंड किया जाएगा.

Budget 2022:Crypto Currency पर सरकार का बड़ा ऐलान, रेगुलेट करने का पहला कदम!!

डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी, ताकि सभी डिजिटल टूल्स को बेहतर उपयोग कर सकें. सभी रीजनल लैंग्वेज में टीवी, इंटरनेट, रेडियो और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि शिक्षकों को ई-कंटेंट मिल सके. 5 शीर्ष शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया जाएगा. इन्हें 25 हजार करोड़ का विशेष फंड दिया जाएगा. एआईसीटीई इन संस्थानों के लिए फैकल्टी और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की देखरेख करेगा. दो लाख आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news