नई दिल्ली: हिन्दू धर्मग्रंथों में पेड़ों को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है. वास्तुशास्त्र की मानें तो कई ऐसे पेड़-पौधे बताएं गए हैं, जिन्हें घर में लगाने से जीवन में सुख और संवृद्धि आती है. लेकिन कई ऐसे पेड़-पौधे भी हैं जिन्हें घर में लगाने से जीवन में विपरीत असर पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक प्याज अपने बिस्तर के पास रखकर सोएं, फिर जो होगा, नहीं कर पाएंगे यकीन


वास्तुशास्त्र के मुताबिक इन पौधों को घर में लगाने से घर की शांति चली जाती है और दरिद्रता का वास होने लगता है. इसलिए कहा जाता है कि ऐसे पेड़-पौधों को घर में नहीं लगाना चाहिए वरना सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि वे कौन से पेड़-पौधे हैं जिन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए...


इमली का पेड़
वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में या गार्डन में कभी भी इमली का पौधा नहीं लगना चाहिए, क्योंकि घर के आस-पास इमली का पौधा होना शुभ नहीं माना जाता. वास्तु में कहा गया है कि इमली का पौधा जहां होता है वहां रहने वाले लोगों के जीवन में कई समस्या आने लगती हैं. परिवार के सदस्यों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है.



खजूर का पेड़
वैसे तो बहुत कम लोग ही अपने घरों में खजूर का पेड़ लगाते हैं. लेकिन यदि किसी का घर बड़ा हो और उसमें बगीचा हो तो लोग यह पेड़ लगा लेते हैं. वास्तु की मानें तो खजूर से धन का अत्याधिक खर्चा होता है. घर में पैसा नहीं टिकता. धन की आवक में रुकावट आने लगती है. 



बेर का पेड़
घरों के आस-पास बेर का पेड़ होना बिलकुल शुभ नहीं माना जाता. वास्तुशास्त्र के अनुसार बेर के पेड़ को सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव देने वाला माना गया है. माना जाता है कि इस पेड़ में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. इसलिए बेर को घर में नहीं लगाना चाहिए.


जिन पौधों से निकलता दूध
वास्तु के अनुसार कभी भी ऐसे पेड़-पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए जिससे दूध जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलता हो. इन पेड़-पौधों को घर में लगाने से नकारात्मकता आती है और घर में अशांति का वातावरण बना रहता है. इसके अलावा संतान बाधा भी हो सकती है. जैसे बरगद, पीपल या मदार.



बबूल या अन्य कांटेदार पेड़
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कभी कांटेदार पेड़ नहीं लगाना चाहिए. बबूल का वृक्ष घर में या आस-पास होना शुभ नहीं माना जाता. कांटेदार पौधे लगाने से घर में अशांति के साथ दरिद्रता आती है.


WATCH LIVE TV