इंदौर: इंदौर में डॉक्टर जितेंद्र कुमार पंडोरिया और टीचर की प्रेम कहानी सामने आने के बाद परिवार में 5 दिन में दूसरी मौत हो गई है. शनिवार देर रात डॉक्टर जितेंद्र के पिता डॉक्टर मांगीलाल की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है. बता दें कि इसके पहले मंगलवार को मांगीलाल के पोते यशवंत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP के राजगढ़ में वैक्सीन लगवाते ही ठीक हो गई ये बड़ी बीमारी, मरीज ने किया दावा


अस्पताल में तोड़ा दम
परिजनों ने पुलिस को बताया गया कि मांगीलाल की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिंग रोड स्थित शकुंतला अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से ग्रेटर कैलाश और उसके बाद एमवाय अस्पताल रैफर किया था, लेकिन मांगीलाल पंडोरिया ने देर रात दम तोड़ दिया.


बेटे का कारण तनाव में थे पिता
पुलिस का कहना है कि अभी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया है. लेकिन प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की बात सामने आ रही है. क्योंकि डॉक्टर बेटे जितेन्द्र के कारण उनके पिता काफी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. उन्होंने बेटे की दूसरी शादी का भी विरोध किया था.


बारात पहुंचने से पहले घर से भागी दुल्हन, दूल्हा मलता रह गया हाथ, बाप ने भी कर दिया ऐसा काम


डॉक्टर बेटे की टीचर से शादी नहीं कर पाया
गौरतलब है कि 19 जून को कम्पेल निवासी डॉ. जितेंद्र कुमार पंडोरिया अपनी उम्र से 15 साल छोटी और अपने बेटे को ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर से दूसरी शादी रचाने में विफल रहे थे. उनकी पहली पत्नी और परिजनों ने शादी में हंगामा कर दिया था और मारपीट भी की थी. इस पूरे घटना क्रम के बाद बाद मंगलवार को बेटे ने आत्महत्या कर ली थी. इस सबके बीच चौंकाने वाली बात यह है कि डॉ. जितेंद्र ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया.