'सॉरी मेरे बच्चे...तेरा बाप कायर नहीं था', गर्भवती पत्नी को वीडियो मैसेज भेज डॉक्टर ने किया सुसाइड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh893637

'सॉरी मेरे बच्चे...तेरा बाप कायर नहीं था', गर्भवती पत्नी को वीडियो मैसेज भेज डॉक्टर ने किया सुसाइड

डॉ. विवेक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले थे और परिवार के इकलौते बेटे थे. 6 माह पहले ही उनकी शादी हुई थी.

फाइल फोटो.

नई दिल्लीः दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. आत्महत्या करने से पहले डॉक्टर ने अपने होने वाले बच्चे के नाम एक वीडियो संदेश अपनी गर्भवती पत्नी को भी भेजा है. जिसके आधार पर माना जा रहा है कि डॉक्टर ने घरेलू कलह से तंग आकर खुदकुशी की है. मालवीय नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

'सॉरी मेरे बच्चे...'
डॉक्टर ने अपनी गर्भवती पत्नी को जो वीडियो संदेश भेजा है. उसमें उन्होंने अपने होने वाले बच्चे से माफी मांगते हुए कहा कि "सॉरी मेरे बच्चे...तुझे देख नहीं पाऊंगा. तेरा बाप कायर नहीं था, उसे हालात ने मारा."

पत्नी को भेजे मैसेज में डॉक्टर ने ये भी कहा कि "मुझे नहीं पता कि तुम मुझसे क्या उम्मीद रखती हो. मैं उलझकर रह गया हूं."

6 माह पहले ही हुई थी शादी
डॉ. विवेक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले थे और परिवार के इकलौते बेटे थे. 6 माह पहले ही उनकी शादी हुई थी. डॉ. विवेक की पत्नी दो माह की गर्भवती है. शुक्रवार देर रात पुलिस को डॉक्टर के सुसाइड करने की सूचना मिली. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

गौरतलब है कि पहले डॉ.विवेक की मौत की वजह काम के तनाव को बताया जा रहा था. डॉ. विवेक बीते एक माह से कोरोना मरीजों की देखभाल में जुटे थे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व चीफ ने तो ट्वीट कर डॉक्टर की मौत की वजह काम के चलते पैदा हुए डिप्रेशन को बता दिया था.  

  

Trending news