ये पापा नहीं पापी है! सगी बेटियों से पिता करता रहा बारी-बारी दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश के सागर में एक हैवान पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों की आबरू को तार-तार कर दिया. घटना शहर के बरायठा थाना इलाके की है. एक पिता ने अपनी सगी दो बेटियों के साथ दुष्कर्म किया है. पिता की हरकतों से परेशान बेटियों ने दादी को अपनी आपबीती बताई.
सागर: मध्यप्रदेश के सागर में एक हैवान पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों की आबरू को तार-तार कर दिया. घटना शहर के बरायठा थाना इलाके की है. एक पिता ने अपनी सगी दो बेटियों के साथ दुष्कर्म किया है. पिता की हरकतों से परेशान बेटियों ने दादी को अपनी आपबीती बताई. इसके बाद नाबालिग बच्चियों ने अपनी दादी के साथ पुलिस थाने पहुंचकर पिता की हैवानियत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है.
आत्मनिर्भर होंगे प्रदेश के स्कूल! सरकार चलाएगी ये विशेष अभियान
इशारों से बताई बात
बच्ची की दादी ने पुलिस को बताया की मेरी बड़ी नातिन ज्यादा बोल नहीं पाती लेकिन इशारों से सारी बातें करती है. मैं उसके इशारे से पूरी बातें समझ लेती हूं. आज सुबह मेरी नातिन ने इशारों में बताया कि कल रात पापा ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया है.
3-4 माह से पिता कर रहा रेप
वहीं हैरानी की बात ये थी कि आरोपी पिता 3-4 माह से बच्चियों के साथ बलात्कार कर रहा था. दूसरी नातिन ने भी बताया पापा ने 3-4 दिन पहले मेरे साथ भी गलत काम किया था. पापा के डर के कारण हम लोग आपके लिए नहीं बता पा रहे थे. बच्चियों की सभी बाते सुनकर दादी पुलिस थाना बरायठा पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी.
दिल्ली की बदनाम गली का वो सच...जो आपको झकझोर कर रख देगा!
आरोपी गिरफ्तार जांच जारी
दादी की शिकायत पर बरायठा पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है.
WATCH LIVE TV