BJP के इस कद्दावर नेता ने दिग्विजय सिंह को बताया कांग्रेस का भट्ठा बैठाने वाला नेता
Advertisement

BJP के इस कद्दावर नेता ने दिग्विजय सिंह को बताया कांग्रेस का भट्ठा बैठाने वाला नेता

दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी के नेता उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं. 

दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

सत्येंद्र सिंह परमार/निवाड़ीः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक ट्वीट प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है. दिग्विजय सिंह प्रदेश बीजेपी के कुछ नेताओं को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर मंत्री गोपाल भार्गव ने पलटवार किया है. 

दिग्विजय सिंह को शायद सपना आया होगा
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''प्रधानमंत्री मोदी जी के मुख्यमंत्री प्रहलाद पटेल और संघ की पसंद बीडी शर्मा को बताते हुये मामू का जाना तय लिखा है.'' दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर जब मंत्री गोपाल भार्गव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''दिग्विजय सिंह को शायद सपना आया होगा, दिग्विजय सिंह चुटकुले छोड़ने में माहिर है, अखबार और टेलीविजन में उन्हें स्थान चाहिए, इसलिये वह फिजूल बयानबाजी करते रहते हैं, जिस चीज का कोई सिर पैर नहीं, चर्चा नहीं, कुछ बात नहीं, ऐसी बातें करके दिग्विजय सिंह ये कोशिश करते है कि भारतीय जनता पार्टी में फूट डालों. लेकिन वह इस काम में सफल नहीं होने वाले.''

fallback

दिग्विजय सिंह को कोई गंभीरता से नहीं लेता 
गोपाल भार्गव ने कहा कि ''दिग्विजय सिंह की बातों को कोई गंभीरता से भी नहीं लेता है, कुल मिलाकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी का भट्टा बिठा दिया है, अभी तो 40 सीटें कांग्रेस को लोकसभा में मिली थी, मुझे लगता है कि अगली बार 4 सीटें भी नही मिलेंगी, दिग्विजय सिंह जैसे नेता रहे तो कांग्रेस का नुकसान करने की किसी को जरूरत नहीं.''

निवाड़ी जिले के दौरे पर पहुंचे थे गोपाल भार्गव 
दरअसल, मंत्री गोपाल भार्गव अपने प्रभार के जिले निवाड़ी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक लेते हुए जिले में होने वाले विकासकार्यों का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी देखने को मिला. 

ये भी पढ़ेंः प्रदेश अध्यक्ष की रेस का ऊंट किस करवट बैठेगा, दो गुट हावी हैं, तीसरा नाम प्रभावी है

WATCH LIVE TV

Trending news