आखिर क्यों कॉन्ग्रेस विधायक नर्सों के प्रदर्शन के बीच टॉफी बांटने पहुंच गए
Advertisement

आखिर क्यों कॉन्ग्रेस विधायक नर्सों के प्रदर्शन के बीच टॉफी बांटने पहुंच गए

विधायक प्रवीण पाठक ने नर्सेज की मांगों को जायज बताया, कहा कांग्रेस नर्सों के प्रदर्शन  के साथ है.

कॉन्ग्रेस विधायक नर्सो के प्रदर्शन के बीच टॉफी बांटने पहुंच गए

ग्वालियर: प्रदेश भर में नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल लगातार जारी है. आज अपनी हड़ताल के पांचवे दिन नर्से अपने बच्चों को लेकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और बच्चों के हाथों में भी मांगो की तख्तियां थमा दी. इस बात की जानकारी मिलने पर ग्वालियर से कॉन्ग्रेस विधायक प्रवीण पाठक जयारोग्य अस्पताल में चल रहे धरना स्थल पर पहुंच गए और नर्सो के बच्चों को टॉफियां बांटने लगे.

इसके साथ ही मौके पर ही एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार से उनकी मांगों को लेकर चर्चा की. विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि नर्सेज की मांगे जायज है. ऐसे में यदि सरकार उनकी बातों को नहीं मानती तो कॉन्ग्रेस के सभी फर्स्ट टाइम एमएलए उनके साथ धरने पर उतर आएंगे.

वही नर्सों का कहना है कि उनकी मजबूरी है कि अब उन्हें अपने बच्चों को धरना स्थल पर लाना पड़ रहा है. क्योंकि बच्चों को आखिर कब तक घर पर अकेले छोड़े. ऐसे में वह मांगो को पूरा होने तक हड़ताल को जारी रखेंगी.

ये भी पढ़ें: BJP नेता की दबंगई, PWD के सब इंजीनियर के साथ की मारपीट, पैर भी तोड़ा

WATCH LIVE TV

Trending news