गृह मंत्री अमित शाह ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन, कहा- नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे
Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन, कहा- नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे

छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों (Naxalite) के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक छह जवानों के शहीद होने के साथ 30 के घायल होने की खबर है. 

फाइल फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों (Naxalite) के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक छह जवानों के शहीद होने के साथ 30 के घायल होने की खबर है. वहीं इस मुठभेड़ के बाद से 21 जवान लापता हैं. बता दें कि बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के सिंगरेल और पुर्णिया के बीच के इलाके में मुठभेड़ हुई थी. इस सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन करके उनसे  बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा की है.

बीजापुर: नक्सली मुठभेड़ में 6 जवान शहीद, 30 घायल, 21 अभी भी लापता

लड़ाई हम जीतेंगे - गृहमंत्री
मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से बात करते हुए कहा कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को हुई क्षति दुखद है लेकिन सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी. उन्होंने कहा की उन्होंने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटना स्थल पर जाने के निर्देश दे दिए हैं.

विकास कार्यों से मोह भंग हो रहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सल हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे लगातार विकास कार्यों से ग्रामीणों का नक्सलियों से मोह भंग हो रहा है और वे लगातार विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. स्वास्थ्य , शिक्षा और अन्य सुविधाएं अंदरूनी गांवों तक सुलभ हो रही हैं और नक्सली विचारधारा से लोग विमुख हो रहे है. इससे बौखला कर नक्सली इस तरह के हमले कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य सरकार न इससे डरने वाली हैं और नहीं अपने विकास कार्यों को हर गांवों तक पहुंचाने के संकल्प से डिगने वाली हैं.

भोपाल: लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, दुकानदारों ने फेंकी खौलती चाय, बरसाए पत्थर

3 घंटे तक चली थी मुठभेड़
2 अप्रैल की रात बीजापुर और सुकमा से डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं कोबरा टीम के संयुक्त बल को नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले दक्षिण बस्तर के इलाके में अभियान पर भेजा गया था. 3 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे सुकमा-बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. यह मुठभेड़ 3 घंटे से ज्यादा समय तक चली थी. 

WATCH LIVE TV

Trending news