किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा अरबपति, जानिए एमपी में हैं कितने रईस?
Hurun India Rich List 2022 ने अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई नए नाम जुड़े हैं. वहीं अधिकतर पुराने नाम हैं. गौतम अडाणी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर हैं.
नई दिल्लीः IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 जारी कर दी गई है. इस लिस्ट के अनुसार गौतम अडाणी 10.94 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वहीं 7.94 लाख करोड़ रुपए के साथ मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर हैं. सबसे अमीर बिजनेसमैन के अलावा हुरुन इंडिया ने एक अन्य लिस्ट भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि विभिन्न राज्यों में कितने अरबपति हैं.
किस राज्य में रहते हैं सबसे ज्यादा अमीर?
हुरुन इंडिया की लिस्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में देश के सबसे ज्यादा रईस रहते हैं. यहां 335 अरबपति रहते हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 33 ज्यादा हैं. वहीं राजधानी दिल्ली इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जहां कुल 185 कअरबपति रहते हैं. कर्नाटक में 94, गुजरात में 86, तमिलनाडु में 79, तेलंगाना में 70, पश्चिम बंगाल में 38, हरियाणा में 29, उत्तर प्रदेश में 25, राजस्थान में 16, केरल में 15, आंध्र प्रदेश में 8, पंजाब में 7 अरबपति रहते हैं.
मध्य प्रदेश में कुल अरबपतियों की संख्या 6 है. वहीं झारखंड में 4, बिहार में 4, छत्तीसगढ़ में 3, ओडिशा में 3, उत्तराखंड में 2 और चंडीगढ़ में एक अरबपति रहते हैं.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 की लिस्ट में 94 एनआरआई बिजनेसमैन को शामिल किया गया है. इनमें से 48 भारतीय अरबपति अमेरिका में रहते हैं. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारतीय अरबपति बिजनेसमैन यूएई (20), यूके (13), सिंगापुर (3) और अन्य देशों में रहते हैं. अडाणी ग्रुप के विनोद शांतिलाल अडाणी और फैमिली सबसे अमीर एनआरआई हैं, जिनकी कुल संपत्ति एक लाख 69 हजार करोड़ रुपए है, वह दुबई में रहते हैं. अमेरिका में रहने वाले सबसे अमीर एनआरआई जय चौधरी हैं, जिनकी संपत्ति 70 हजार करोड़ रुपए है.
गौतम अडाणी की संपत्ति में हुई सबसे ज्यादा वृद्धि
इस साल सबसे ज्यादा वृद्धि गौतम अडाणी की संपत्ति में हुई है. गौतम अडाणी की संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले 116 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस साल गौतम अडाणी की संपत्ति 5,88,500 करोड़ रुपए बढ़ी है.
जिन बिजनेस में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है, उनमें फार्मास्युटिकल सबसे आगे है. कोरोना वैक्सीन का उत्पादन कर साइरस पूनावाला में अमीरों की लिस्ट में जबरदस्त उछाल मारी है. फार्मा के बाद केमिकल और पेट्रोकेमिकल्स, सॉफ्टवेयर, फाइनेंशियल सर्विस, ऑटोमोबाइल एंड ऑटो जैसे सेक्टर आते हैं.