Alert: 1 मार्च से बदल जाएगा इन बैंकों का IFSC Code; जानिए, Life Certificate जमा करने की लास्ट डेट
Advertisement

Alert: 1 मार्च से बदल जाएगा इन बैंकों का IFSC Code; जानिए, Life Certificate जमा करने की लास्ट डेट

आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ दिनों पहले देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में  विलय कर दिया था.  जिसके बाद दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा में शामिल हो गए थे.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: 1 मार्च से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) द्वारा देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का IFSC कोड बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में 1 मार्च से इसके ग्राहकों को नया IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. जिन ग्राहकों ने अभी तक नया IFSC कोड नहीं लिया है, उनको सलाह है कि वे बैंक ने नया कोड ले लें, नहीं तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.

CTET Result 2021 Date: जल्द जारी होगा रिजल्ट, जानें कहां कर सकेंगे चेक

आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ दिनों पहले देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में  विलय कर दिया था.  जिसके बाद दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा में शामिल हो गए थे.

वहीं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code में बदलाव कर रहा है. हालांकि पुराने कोड 31 मार्च तक काम करेंगे. लेकिन इसके ग्राहकों को भी 31 मार्च से पहले नया IFSC कोड लेना होगा. IFSC कोड बदलने के बाद ग्राहक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. 

DU Recruitment 2021: नॉन-टीचिंग के 1145  पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई @nta.nic.in

इसके अलावा पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र या Life Certificate जमा करने की भी आखिरी तारीख 28 फरवरी है. जिन पेंशन धारकों ने अभी तक जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है, वे 28 फरवरी तक इसे जमा कर दें, वरना उनकी पेंशन 1 मार्च से रोक दी जाएगी. 

VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी

WATCH LIVE TV-

Trending news