युवती ने दोस्त को दिया पिता का एटीएम कार्ड और पासवर्ड, खाता चेक किया तो उड़ गए होश
Advertisement

युवती ने दोस्त को दिया पिता का एटीएम कार्ड और पासवर्ड, खाता चेक किया तो उड़ गए होश

छिंदवाड़ा के बिछुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोस्ती में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. 

सांकेतिक तस्वीर

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के बिछुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोस्ती में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने नाबालिग युवती को दोस्ती के जाल में फंसा कर युवती के पिता के एटीएम कार्ड का पासवर्ड लेकर अकाउंट से लाखों रुपये गायब कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, धोखाधड़ी  का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

धर्मांतरण के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- ऐसे वक्त में उन्हें धर्म याद आता है

दोस्ती में विश्वास महंगा पड़ा
बता दें कि नाबालिग युवती और युवक पहले से एक दूसरे को जानते थे, दोनों में काफी अच्छी दोस्ती भी थी. युवक ने इसी बात का फायदा उठा कर युवती के पिता का एटीएम कार्ड और पासवर्ड मांग लिया. युवती ने बिना सोचे समझे युवक को दे भी दिया. जिसके बाद युवक ने कई दिनों तक उस खाते से करीब 3 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए. 

MP में धड़ल्ले से बिक रही है नकली शराब, अब इस शहर में चार लोगों की मौत

धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ
हालांकि इतनी रकम खाते से निकाले जाने के बाद जब ये बात पिता को पता चली तो तुरंत ही पिता ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद युवक को गिरफ्तार किया औऱ उसके सारी बात पुलिस को बता दी. फिलहाल युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो गया है, आगे जांच की जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news