बैठक में विनय सहस्त्रबुद्धे के अलावा वासिफुद्दीन डागर, संजीव अभयंकर जैसे गायक मौजूद रहे.
Trending Photos
नई दिल्लीः आने वाले वक्त में हो सकता है कि हवाई यात्रियों को भारतीय विमानों और एयरपोर्ट पर भारतीय संगीत ही सुनने को मिले. दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास इंडियन एयरलाइंस की सभी फ्लाइट्स में भारतीय संगीत बजाना अनिवार्य करने का सुझाव आया है. यह सुझाव भारतीय संस्कृति संबद्ध परिषद (ICCR) और विभिन्न संगीतज्ञों की तरफ से दिया गया है.
ICCR के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे की अगुवाई में विभिन्न लोगों ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान सिंधिया को एक पत्र सौंपा गया, जिसमें मांग की गई थी कि भारतीय एयरलाइंस, एयरपोर्ट्स पर भारतीय शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत और भारतीय वाद्ययंत्रों वाला संगीत ही बजाया जाए. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि इससे देश की परंपराओं को बल मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने इस सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
बैठक में विनय सहस्त्रबुद्धे के अलावा वासिफुद्दीन डागर, संजीव अभयंकर जैसे गायक मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री सिंधिया आईसीसीआर हेडक्वार्टर पहुंचे और वहां उन्होंने आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे से मुलाकात की. इसी बैठक के दौरान यह मांग की गई.