भोपाल: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 5196 पदों पर भर्तियां कर रहा है. ये भर्तियां पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर की तरफ से की जाएंगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in/index.jsp?lang=1#main पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रोसेस दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएससी CGL, जेई, दिल्ली पुलिस, CHSL रिजल्ट डेट जारी, यहां देखें डिटेल्स @ssc.nic.in


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में गलती न हो, क्योंकि भारतीय रेलवे द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 


इन पदों पर होंगी भर्तियां
जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन में ग्रुप सी के 1279 पद जबकि ग्रुप डी के  3917 पद खाली ​हैं. भर्ती के जरिए गार्ड, क्लर्क, ट्रैकमैन, पॉइंटमैन के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. हालांकि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2021 से भरे जाएंगे. 


सबसे ज्यादा इस विभाग में खाली हैं पद
जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में सबसे ज्यादा पद संरक्षा विभाग में खाली हैं. जिसमें कीमैन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, ट्रैकमैन, गार्ड, एसएससी और जेई के पद शामिल हैं. इसमें सबसे ज्यादा 1548 पद ट्रैक मेंटेनर के हैं. 


अनोखा बच्चा: लाखों में एक बच्चा पैदा होता है, जिसके 2 सिर और 3 हाथ 


पदों की संख्या
ग्रुप 'सी'
जूनियर र्क्लक-283
स्टेशन मास्टर-206
गुड्स गार्ड-56
जूनियर अकाउंटेंट-146
टिकट र्क्लक-231


Alert: इंटरनेट से मिला फेक कस्टमर केयर नंबर, फोन किया तो कट गए 1 लाख रुपए!


ग्रुप 'डी'
असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलीकॉम-519
ट्रैक मेंटेनेंटर-1538
असिस्टेंट वर्कशॉप-28
असिस्टेंट पॉइंटमैन-320


ये भी देखें- 


नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसी, बच्चा चुराया और चलती बनी, वाकया CCTV में कैद


Video: आपके लिए 80 जिलों की 80 खबरें सुपरफास्ट अंदाज में...​


Video: राजनीति से लेकर जुर्म तक की 30 बड़ी खबरें, फटाफट अंदाज में...


Watch Live TV-