रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना महामारी से देश में हालात दिनों दिन खतरनाक होते जा रहे हैं. ऐसे में Indian Railways मदद के लिए आगे आया है. बता दें कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आज ऐलान किया है कि देश में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन स्पेशल ट्रेनों की मदद से देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी मात्रा में और तेजी से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. खास बात ये है कि इन ट्रेनों के संचालन के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया जाएगा, ,ताकि कम समय में विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई हो सके.
पीयूष गोयल ने कही ये बात
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. हम ग्रीन कोरिडोर बनाकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाएंगे, ताकि मरीजों को पर्याप्त मात्रा में तेजी से ऑक्सीजन मिल सके. ऑक्सीजन ट्रेनों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर्स ले जाए जाएंगे.
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ने की थी अपील
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सबसे प्रभावित राज्यों में शामिल हैं. इन दोनों राज्यों की सरकारों ने ही रेलवे मंत्रालय से अपील की थी कि क्या लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर्स रेलवे द्वारा ले जाए जा सकते हैं? जिसके बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल का उक्त ऐलान सामने आया है.
ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे आइसोलेशन वार्ड
पीयूष गोयल ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि सरकार ट्रेनों में आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है. राज्यों की मांग के अनुसार, 3 लाख से ज्यादा बेड ट्रेनों में बनाए जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि शकूर बस्ती स्टेशन पर 50 कोच और 800 बेड तैयार हैं. साथ ही आनंद विहार स्टेशन पर भी 25 कोच तैयार किए जा रहे हैं.
बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में 2.61 नए केस मिले हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 47 लाख के पार पहुंच गया है. यह एक दिन में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा उछाल है.