इंदौर/शैलेंद्रः इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही इंदौर से देश के तीन शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट सेवा इंदौर से मुंबई, शिर्डी और लखनऊ के लिए शुरू की जाएगी. बता दें कि अब मुंबई के लिए चार फ्लाइट हो जाएंगी.
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस आगामी 27 जनवरी से इंदौर-मुंबई, 3 फरवीर को इंदौर-शिर्डी और इंदौर-लखनऊ के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. एयरलाइंस ने अक्टूबर 2019 में भी शिर्डी के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की थी. हालांकि उस वक्त दो महीने चलकर यह फ्लाइट सेवा बंद हो गई थी.
ये होगी टाइमिंग और किराया
इंदौर- शिर्डी फ्लाइट सुबह 8 बजे शिर्डी से रवाना होगी और सुबह 9.30 बजे तक इंदौर पहुंच जाएगी. वहीं इंदौर से दोपहर 2.40 बजे फ्लाइट शिर्डी के लिए रवाना होगी. इस फ्लाइट का किराया लगभग 3300 रुपए होगा.
लखनऊ- इंदौर फ्लाइट सुबह 9.50 बजे इंदौर से रवाना होगी और 11.55 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी. वहीं दोपहर 12.15 बजे लखनऊ से रवाना होगी. इस फ्लाइट का किराया लगभग 3300 रुपए होगा.
मुंबई - इंदौर फ्लाइट सुबह 9.20 बजे इंदौर से रवाना होगी और सुबह 10.50 बजे मुंबई पहुंचेगी. इस फ्लाइट का किराया लगभग 4500 रुपए होगा.
WATCH LIVE TV