प्रसव के 11 दिन बाद काम पर लौटीं IAS, डिलीवरी के कुछ घंटे पहले भी ऑफिस में थीं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh833687

प्रसव के 11 दिन बाद काम पर लौटीं IAS, डिलीवरी के कुछ घंटे पहले भी ऑफिस में थीं

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने 7 स्टार रेटिंग और स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए सुबह साढ़े 6 बजे से जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 51, 52 व 53 का निरीक्षण किया. 

स्वच्छता कार्यों का जायजा लेतीं इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल.

इंदौर: सरकारी महिला कर्मचारियों को 6 महीने की मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) मिलती है. लेकिन अपने काम के प्रति जुनून का उदाहरण इंदौर निगम आयुक्त आईएएस प्रतिभा पाल ने पेश किया है. अपनी डिलीवरी के कुछ घंटे पहले तक स्वच्छता को लेकर मीटिंग करने वाली इस महिला अफसर ने प्रसव के 11 दिन बाद फिर से ड्यूटी जॉइन कर ली है. 

इस महिला IAS के जज्बे को सलाम, प्रसव से 12 घंटे पहले तक करती रही ड्यूटी

उन्होंने शुक्रवार सुबह 6 बजे अपर आयुक्त संदीप सोनी को फोन पर सूचना दी कि मैं सफाई व्यवस्था देखने मूसाखेड़ी जा रही हूं. सोनी भी उस वक्त फील्ड में थे. उन्होंने जोनल अफसर सहित विभाग के अन्य लोगों को इस बारे में बताया. सभी मौके पर पहुंच गए. नगर आयुक्त प्रतिभा पाल का अपने काम के प्रति इस जज्बे ने सभी को प्रभावित कर दिया. वह ऐसी पहली महिला आईएएस अफसर बन गई हैं, जो इतने कम समय में मातृत्व अवकाश से लौटीं.

इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने 7 स्टार रेटिंग और स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे जोन क्रमांक 18, वार्ड क्रमांक 51, 52 व 53 का निरीक्षण किया. वह यहां से नवलखा बस स्टैंड के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को देखने भी पहुंचीं थीं. इसके बाद वह दिनभर ऑफिस में अपना काम देखते रहीं.

श्योपुर की पहली महिला कलेक्टर रहीं प्रतिभा पॉल
इंदौर नगर निगम आयुक्त का पद संभालने से पहले आईएएस प्रतिभा पाल उज्जैन नगर निगम आयुक्त के पद पर थीं. वह श्योपुर की पहली महिला कलेक्टर भी रही चुकी हैं. प्रतिभा पाल ने अपना छोटा व अहम कार्यकाल सतना में भी बिताया. 2012 बैच की आईएएस प्रतिभा स्वच्छता सर्वे को लेकर प्रसव से एक रात पहले तक मीटिंग लेती रहीं और अगले दिन सुबह उन्होंने बेटे को जन्म दिया. प्रसव के कुछ घंटो पूर्व तक अपना दायित्व निभाने वाली आईएएस की जमकर सराहना की जा रही है.कर्तव्यपरायणता के लिए इस महिला आईएएस की जमकर सराहना हो रही है.

राम मंदिर धन संग्रह अभियान पर दिग्विजय सिंह के भाई का विवादित बयान, वॉलंटियर्स पर की अभद्र टिप्पणी

WATCH LIVE TV

Trending news