खरगोन: इंदौर रेंज के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र खरगोन पहुँचे. DRP लाईन में सर्वसुविधायुक्त 10 बिस्तर वाला अस्पताल सहित कोविड सेंटर का उद्घाटन किया गया है. अस्पताल में कोरोना पीड़ित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस जवानों का इलाज किया जाएगा.
इस दौरान आईजी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि चुनौती के दौर में पुलिस भी अछूती नहीं है. पुलिस भी उस चुनौती के दौर से गुजर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1700 जवान संक्रमित हुए
आईजी न कहा कि हर महामारी का इतिहास रहा कि उसका सेकैंड फेस हमेशा घातक रहा है. कोरोना का सेकेंड फेस भी घातक ही साबित हुआ है. इंदौर जोन में 1700 के लगभग पुलिसकर्मी संक्रमित हुए है. लगभग 60 जवानों को हमने खोया है. आगे उनका आत्मविश्वास और हौंसलें बना रहे इसके लिए खरगोन में बने आधुनिक कोविड अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है.


अस्पताल सुरक्षा कवच  
इंदौर के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि  जिलास्तर पर पुलिस लाइन में कोविड अस्पताल सुरक्षा कवच के रूप में तैयार किया जा रहा है. फ्रंट लाइन में काम कर रहे जवानों का आत्मविश्वास और हौंसला बढ़ाने के लिए खरगोन पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह और उनकी टीम का यह बेहतर काम एक अभिनव प्रयास है.


तीसरी चुनौती के लिए हम तैयार
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने आगे कहा कि कोरोना की हम तीसरी लहर के लिए भी हम तैयार हैं. यह अस्पताल उसी का हिस्सा है. आगे उन्होंने जवानों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जो भी चुनौती सामने आई पुलिस ने उसे बखूबी सामना करते हुए निभाया है और उस पर लगाम लगाई है.


नकली इंजेक्शन पर सख्त,NSA जैसी कार्यवाई
आगे उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में नकली इंजेक्शन का दौर भी चला. हम लोगों ने उसमें सख्त कार्रवाई करते हुए गैर इरादतन हत्या और NSA जैसी कार्रवाई करके इस पर लगाम लगाई है.


जनता से अपील
आज आईजी ने अपनी पुलिस टीम को अलर्ट रहते हुए यह भी निर्देश दिए कि हाल ही में महाराष्ट्र के बुलढाणा ,अमरावती एवम जलगांव में कोरोना संक्रमण बड़ा है. सीमावर्ती प्रदेश के निकटवर्ती जिले है. खरगोन बड़वानी खंडवा बुरहानपुर जिले को अलर्ट के निर्देश है .
इसके लिए उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह मास्क लगाकर वैक्सीनेशन करवाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिससे आने वाली किसी भी लहर से लड़ने के लिए हम सक्षम होंगे.


ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार का एक और बड़ा फैसला, MP में होगी इतने डॉक्टरों की भर्ती, इन लोगों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति


WATCH LIVE TV