इंदौरः मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन लोगों द्वारा आए दिन इसका उल्लंघन किया जा रहा है. इस बीच इंदौर में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने सड़क पर उतरे तहसीलदार कुछ ऐसा कर गए, जिससे लोग नाराज हो गए हैं. दरअसल तहसीलदार ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले एक व्यक्ति को लात मार दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद तहसीलदार बैकफुट पर हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
इंदौर के देपालपुर के चमन चौराहे पर तहसीलदार अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे. इस दौरान तहसीलदार बजरंग बहादुर की एक अमानवीय हरकत कैमरे में कैद हो गई. दरअसल कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने बैंड बाजे के साथ मुर्गा बनने, दंड बैठक लगाने और मेंढक चाल चलने की सजा दी. साथ ही कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों को धारा 188 के तहत अस्थाई जेल में भी रखा जा रहा है. इसी दौरान एक युवक किसी परेशानी के चलते मेंढक चाल नहीं चल पा रहा था तो पीछे से आए तहसीलदार बजरंग बहादुर ने उस युवक को जोरदार लात मार दी. 


इस लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो-  Corona Curfew तोड़ा तो तहसीलदार ने दी ऐसी सजा, भड़क गए लोग, Video Viral


तहसीलदार की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग सोशल मीडिया पर तहसीलदार के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं. वहीं मामला बढ़ता देख तहसीलदार भी खुद इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं. वहीं अब यह मामला राजनीतिक रंग लेता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.