इंदौर महिला पुलिस की पहलः पीड़ित औरतों को दिलाया रोजगार, अब किया उनके बस पास का इंतजाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh984408

इंदौर महिला पुलिस की पहलः पीड़ित औरतों को दिलाया रोजगार, अब किया उनके बस पास का इंतजाम

महिला थाना पुलिस पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

अंशुल मुकाती/इंदौरः इंदौर महिला पुलिस द्वारा महिला स्वावलंबन डेस्क की मदद से 13 महिलाओं को रोजगार दिलाया गया. अब उन्होंने निशुल्क परिवहन का बीड़ा उठाते हुए उन्हें सिटी बस के पास भी बनवा दिए हैं. उन्होंने महिला थाने में आने वाले महिलाओं की पीड़ा कम करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की. 

अलग-अलग स्थानों पर दिलाई नौकरी
महिला थाना पुलिस पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है. इसी के चलते 13 महिलाएं वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर नौकरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही है. 

महिला थाना प्रभारी के अनुसार रोजगार पर लगीं महिलाओं के सामने अब परिवहन की समस्या भी खड़ी हुई थी. महिलओं ने बताया कि हर महीने महिलाओं को दो से ढाई हजार रुपये सिर्फ परिवहन पर ही खर्च हो रहे थे. इसी को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा सिटी बस प्रबंधन से चर्चा कर उनके 3 माह के निशुल्क सिटी बस पास बनाकर उन्हें सुविधा प्रदान की. 

यह भी पढ़ेंः- MP Weather:भोपाल में पड़ रही तेज बारिश, सूखा प्रभावित इलाकों में भी मिलेगी राहत

यह भी पढ़ेंः- MP Weather Today: एमपी के इस जिले में आफत बन बरस रही बारिश, घरों में भरा पानी

WATCH LIVE TV

Trending news