Job 2021: 10वीं-12वीं पास युवाओं को खुशखबरी, इन पदों के लिए जल्द करें आवेदन
Advertisement

Job 2021: 10वीं-12वीं पास युवाओं को खुशखबरी, इन पदों के लिए जल्द करें आवेदन

NCHMCT ने जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, उनमें एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, एलडीसी व अन्य शामिल हैं...

सांकेतिक फोटो...

नई दिल्ली: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. सरकार के संस्थान नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ( NCHMCT) ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2021 है. 

इन पदों पर निकाली गई भर्ती
NCHMCT ने जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, उनमें एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, एलडीसी व अन्य शामिल हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख लें.

कैसे करें आवेदन
भर्तियों के बारे में डिटेल में जानकारी के लिए नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट Website: www.nchm.nic.in पर जाएं और अधिक जानकारी पढ़ लें. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा. 

यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन देखें

आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

पदों की संख्या 

स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी
कुल 2 वैकेंसी
पीबी-1 , ग्रेड पे - 2400 लेवल 4 , 7वां वेतनमान
योग्यता- 12वीं पास एवं स्टनोग्राफी का ज्ञान 
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष। (एससी, एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट)
चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट 

एलडीसी- 1 पद
योग्यता- 10वीं पास एवं 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग.
एक साल का अनुभव और कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान.
आयु - 18-25 वर्ष
चयन - लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट 

यहां भेजे आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन पत्र डाउन करना होगा और उसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों की प्रति के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजें.

Director (A&F)- NATIONAL COUNCIL FOR HOTEL MANAGEMENT AND CATERING TECHNOLOGY

A – 34, Sector -62, Noida 201309 (U.P.)
Website: www.nchm.nic.in

ये भी पढ़ें: MP Board Exam: इस ट्रिक के साथ तैयारी कर लें 10वीं-12वीं के छात्र, आएंगे अच्छे नंबर...जल्द जानें

ये भी पढ़ें: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर: MP BOARD ने जारी की 500 प्रश्नों की नई प्रश्न बैंक, किए गए ये बदलाव

WATCH LIVE TV

Trending news