Rahul Gandhi: कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर वार, बोले- ये देश का दुर्भाग्य, उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा
Kailash Vijayvargiya on Rahul Gandhi: इन दिनों राहुल गांधी पर बीजेपी काफी हमलावर है. अमेरिका दौर पर गए राहुल गांधी के लोकतंत्र को दिए बयान
Kailash Vijayvargiya on Rahul Gandhi: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत में लोकतंत्र को खतरा बताते हुए मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने देश में लोकतंत्र के बिखराव की आशंका जाहिर की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर भारत में लोकतंत्र का बिखराव होता है, तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. वहीं अब इस बयान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है.
जानिए क्या कहा कैलाश विजयवर्गीय ने..
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ''पहली बात तो ये कि लोकतंत्र है इसलिए राहुल गांधी ऐसा बोल रहे हैं. दूसरी बात ये कि इस देश में विपक्ष अपरिपक्व है. लोग विदेश में जाकर अपने देश और नेताओं की तारीफ करते हैं, चाहे पक्ष का नेता हो या विपक्ष का. लेकिन विदेश में जाकर देश की बदनाम करने की नई पंरपरा राहुल गांधी शुरू कर रहे हैं. इसके परिणाम उनको भुगतने पड़ेंगे.
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
दरअसल अमेरिकी दौरे पर गए राहुल गांधी ने नेशनल प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ना हमारा काम है और ये एक ऐसी चीज है, जिसे हम समझते हैं. जिसे हम स्वीकार करते हैं, और ऐसा हम कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र पूरी दुनिया की भलाई के लिए है. भारत इतना बड़ा है कि यदि भारत के लोकतंत्र में बिखराव पैदा होता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. इसलिए आपको सोचना है कि भारतीय लोकतंत्र को कितना महत्व देना है. हालांकि ये हमारा आंतरिक मामला है और हम इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है. हम जीतेंगे.
21 जून को अमेरिका दौरे की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने अमेरिका की यात्रा प्रस्तावित है. वह 21-24 जून तक अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी के साथ पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय भोज का आयोजन भी किया जाएगा. वॉशिंगटन डीसी के एक होटल में पीएम मोदी रुकेंगे, जहां भारतीय समुदाय भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत होगा तो उनके सम्मान में 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.