Kamika Ekadashi का व्रत में भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मगर आज के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हमारे हिंदी पंचांग के अनुसार हर महीने दो एकादशी पड़ती हैं. एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. महीने के दोनों पक्ष में पड़ने वाली 11वीं तिथि एकादशी कहलाती है.लेकिन सावन महीने के कृष्ण पक्ष में जो 11वीं तिथि होती है उसे कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi)कहते हैं. जो बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस साल सावन कामिका एकादशी व्रत आज है.
इस व्रत में भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मगर आज के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है.
कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि का आरंभ 03 अगस्त दोपहर 12:59 बजे से हो रहा है, जो 04 अगस्त को दोपहर 03:17 बजे तक रहेगा.
ये भी पढ़ें-kishore kumar birthday: किशोर कुमार के पुश्तैनी घर की तस्वीरें, जर्जर बंगला कब ढह जाए पता नहीं
ऐसे करें पूजा
सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ कपड़े धारण करें
घर में बने पूजा के स्थान में दीप प्रज्वलित करें
भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें
भगवान विष्णु को फूल और तुलसी दल चढ़ाएं
अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें
भगवान की आरती करें और भोग लगाएं
इन बातों का रखें ध्यान
आज के दिन ध्यान रहे कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाना चाहिए. भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं.इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें.
इस मुहूर्त में न करें पूजा
सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक यमगंड रहेगा.
सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल है.
दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक राहुकाल लग रहा है.
दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 54 मिनट तक दुर्मुहूर्त काल होगा.
Watch LIVE TV-