सवा करोड़ दहेज लेकर भी बहू के साथ करते थे मारपीट, शिकायत पर इंदौर पहुंची कोलकाता पुलिस
थोड़ी-थोड़ी रकम मांगते हुए करोड़ों रुपए की राशि ससुराल पक्ष द्वारा युवती के परिवार वालों से ले ली गई. पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि शादी के बाद वह उसे घर में नौकरों की तरह रखते थे.
अंशुल मुकाती/इंदौरः इंदौर में दहेज प्रताड़ना से जुड़ा अनोखा मामला सामने आया. विजय नगर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी के खिलाफ कोलकाता में रहने वाली महिला ने करोड़ों रुपयों का दहेज लेकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है. ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत को लेकर छानबीन करते हुए कोलकाता पुलिस इंदौर आ पहुंची है.
7 महीने पहले हुई थी शादी
इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी अंकित अग्रवाल की करीबन 7 माह पहले कोलकाता की रहने वाली निधि जिंदल नामक चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ परिवारिक रजामंदी के आधार पर सभी रीति रिवाज से शादी हुई थी. युवती के परिवार ने आरोप लगाए कि शादी के बाद से ही परिवार दहेज को लेकर युवती को परेशान करने लगा.
यह भी पढ़ेंः- वैक्सीनेशन रिकॉर्ड बनाने में लगा MP, पिछड़ता जा रहा ये जिला: 82 हजार का था लक्ष्य, सेंटर पहुंचे मात्र इतने लोग
रखते थे नौकरों की तरह
थोड़ी-थोड़ी रकम मांगते हुए करोड़ों रुपए की राशि ससुराल पक्ष द्वारा युवती के परिवार वालों से ले ली गई. पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि शादी के बाद वह उसे घर में नौकरों की तरह रखते थे. घरेलू काम के साथ ही आए दिन शारीरिक प्रताड़ना भी देते थे. व्यापार व्यवसाय के लिए घर से लाखों रुपए लाने की डिमांड करते. इसी कारण महिला के परिवार द्वारा करीबन सवा करोड रुपए से अधिक की राशि समेत कई सामान पीड़िता के ससुराल पक्ष को दे दिए गए.
नहीं रुकी दहेज की मांग
पीड़िता ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए देने के बावजूद ससुराल पक्ष की दहेज की लालसा खत्म नहीं हुई. कोरोना माहमारी के समय भी लगे लॉकडाउन में पीड़िता के परिवार ने ट्रक के माध्यम से इंदौर में कई आवश्यक सामान समेत नकदी रुपए ससुराल पक्ष के खाते में ट्रांसफर किए थे. अंत में प्रताड़ना से तंग आकर महिला कोलकाता में अपने घर चली गई.
यह भी पढ़ेंः- MP उपचुनाव 2021: पृथ्वीपुर सीट पर कांग्रेस का दबदबा; यादव-कुशवाह 'की-फैक्टर', सिम्पैथी वोट होंगे अहम
इंदौर पुलिस नहीं कर रही मदद
कोलकाता में पुलिस में उन्होंने पति अंकित अग्रवाल, सास नीलम अग्रवाल, ससुर महेंद्र अग्रवाल और ननंद पूजा अग्रवाल के खिलाफ दहेज समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया. कोलकाता से इंदौर आए परिवार ने इंदौर पुलिस में भी इस बात की शिकायत की. लेकिन उनका कहना कि शहर पुलिस द्वारा उनकी कोई भी मदद नहीं की जा रही.
यह भी पढ़ेंः- बारिश की चाह, फिर ले आई टोटकों की राहः MP में ग्राम पटेल को गधे पर उल्टा बैठाया, श्मशान के फेरे भी लगवाए
WATCH LIVE TV