यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त, इनका रूट हुआ डायवर्ट, स्टेशन जाने से पहले देख लें लिस्ट
Advertisement

यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त, इनका रूट हुआ डायवर्ट, स्टेशन जाने से पहले देख लें लिस्ट

अनलॉक के बाद किसी तरह पटरी पर लौटी रेलवे ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि विभाग ने एक साथ 8 ट्रेनों को निरस्त और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपालः देश भर में तेजी से हुए कोरोना विस्फोट के बाद पिछले साल से भी ज्यादा खतरनाक माहौल बनने लगे हैं. लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू, पाबंदियां, मरीज और स्वास्थ्य उपकरणों की कमी होना शुरू हो गई. पिछले साल अनलॉक के बाद पटरी पर लौटी रेलवे ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि विभाग ने एक साथ 8 ट्रेनों को निरस्त और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया. यात्री नहीं मिलने के कारण दो ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए.

क्या बोले रेलवे अधिकारी
मंडल रेल प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण राज्य के ज्यादातर इलाकों में लॉकडाउन है. ऐसे में रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्मीबाई नगर के लिए चलने वाली रेलगाड़ियों में यात्रियों की कमी होने लगी. जिस कारण कुछ को निरस्त करना पड़ा, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया और कुछ के मार्ग बदले गए.

यह भी पढे़ेंः- भाजपा नेत्री और मरीज के परिजनों ने डॉ. पर किया हमला, ICU वार्ड में छुपकर बचाई जान

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त
नंबर- 09389

डॉ.आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल 
23 अप्रैल से 20 मई तक 

नंबर- 09390 
डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम-डॉ.अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
24 अप्रैल से 20 मई तक

नंबर- 09347 
डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल 
23 अप्रैल से 20 मई तक

नंबर- 09348 
रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
24 अप्रैल से 20 मई तक

नंबर-09345
रतलाम-भीलवाड़ा डेमू स्पेशल 
23 अप्रैल 20 मई तक

नंबर-09346 
भीलवाड़ा-रतलाम स्पेशल डेमू 
24 अप्रैल से 21 मई तक

नंबर-09337/09338 
इंदौर-दिल्ली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 

नंबर-09333/09334 
इंदौर-बीकानेर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस
23 अप्रैल से 20 मई तक 

fallback

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेन
नंबर-01125 

रतलाम-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस 
24 अप्रैल से 21 मई तक
इंदौर से चलेगी, रतलाम से इंदौर के बीच निरस्त रहेगी

नंबर- 01126 
ग्वालियर-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस 
23 अप्रैल से 20 मई तक 
ग्वालियर से इंदौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी और इंदौर से रतलाम के बीच रद्द रहेगी

नंबर- 02125 
रतलाम-भिंड स्पेशल एक्सप्रेस 
24 अप्रैल से 21 मई तक
इंदौर स्टेशन से चलेगी, रतलाम से इंदौर के बीच निरस्त रहेगी

नंबर- 02126 
भिंड-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस 
23 अप्रैल से 20 मई तक
इंदौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, इंदौर से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी

यह भी पढे़ेंः- मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने क्षेत्र के लिए निकाली डॉ. की भर्ती, 2 लाख Rs सैलरी के साथ देंगे ये सुविधाएं

इनका मार्ग किया परिवर्तित
नंबर- 04802 

इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस 
24 अप्रैल से 20 मई तक
उज्जैन-नागदा-रतलाम से होते हुए इंदौर से निकलेगी

नंबर- 04801
जोधपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 
23 अप्रैल से 20 मई तक 
रतलाम-नागदा-उज्जैन से होते हुए जोधपुर से निकलेगी

यह भी पढे़ेंः- PWD मंत्री ने बनवाया हॉस्पिटल, सुविधाएं प्राइवेट से बेहतर, इलाज मुफ्त, बोले- "चुनाव नहीं लोगों की जान है जरूरी"

WATCH LIVE TV

Trending news