डेली टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 57,185 लोगों की कोरोना जांच हुई. प्रदेश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 30.5 फीसदी है.
Trending Photos
23 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ में 17397 नए मरीजों की पुष्टि हुई, प्रदेश में रिकॉर्ड 219 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई. अच्छी बात ये रही कि शुक्रवार को 14052 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए. डेली टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 57,185 लोगों की कोरोना जांच हुई. प्रदेश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 30.5 फीसदी है. यानी 100 लोगों की जांच कराने पर 30 से 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
रायपुर में डरा रहे आंकड़े
राजधानी रायपुर में लगातार तीन हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो रही है, शुक्रवार को 3,215 मरीज आए. राजधानी में कल 57 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा. अब तो बिलासपुर और दुर्ग जिले में भी मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा, यहां क्रमशः 40 और 23 लोगों ने शुक्रवार को कोविड से लड़ते हुए दम तोड़ा.