MP वैक्सीनेशन महाभियान-2 Live: दो दिन में 30 लाख का टारगेट था, पहले दिन ही 22 लाख 66 हजार लगे टीके
MP Vaccination Maha Abhiyan 2: प्रदेश सरकार ने 25 अगस्त को 20 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया ता. वहीं 26 अगस्त को 10 लाख लोगों को केवल दूसरा डोज लगाने का ही टारगेट रखा गया है.
भोपालः MP Vaccination Maha Abhiyan 2: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कुछ दिनों पहले राज्य में वैक्सीनेशन महाभियान की घोषणा की थी.प्रदेश ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. प्रदेश में रात 8 बजे तक 22 लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है. प्रदेश सरकार ने 25 अगस्त को 20 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया ता. वहीं 26 अगस्त को 10 लाख लोगों को केवल दूसरा डोज लगाने का ही टारगेट रखा गया है.
नवीनतम अद्यतन
सितंबर तक पूरे प्रदेशवासियों को लग जाएगी पहली डोज
मध्य प्रदेश में सितंबर तक सभी नागरिकों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नए रिकॉर्ड बनाने के बाद सरकार तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि 1 दिन में 23 लाख वैक्सीन लगाने का प्रदेश ने रिकॉर्ड बना है. कांग्रेस की अफवाहों के बाद भी लोगों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने कहा कि देश में 1 दिन में 75 लाख लोगों को वैक्सीन लगी, जिसमें 23 लाख मध्य प्रदेश की जनता भागीदार बनी. 1 दिन में 30% तक मध्य प्रदेश में अपनी हिस्सेदारी निभाई.मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. वैक्सीनेश के दूसरे चरण में भी एमपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है. प्रदेश ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुे एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. एमपी में रात आठ बजे तक 22 लाख से ज्यादा लोगों वैक्सीन लगाई है. जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है.
जब सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाने से मंत्री भी खुद नहीं रोक पाईं
अनूपपुर जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के तहत टीकाकरण केन्द्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाये गये. वैक्सीन लगवाने के लिए आने वालों में ये सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र बने. इससे महिलायें भी सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखीं. जिले के नगरपालिका क्षेत्र पसान के जमुना-कॉलरी में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने कलेक्टर सोनिया मीणा, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष पसान सुमन गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ संयुक्त रूप से टीकाकरण केन्द्र स्थल पर बनाए गए सेल्फी पॉइंट में फोटो खिंचवाई.17.40 लाख को लगा टीका
टीकाकरण महा अभियान का दूसरा चरण भी पहले चरण की तरह सफल होता नजर आ रहा है. 21 जुन को शुरू हुए पहले अभियान के पहले दिन ही करीब 17 लाख 42 हजार लोगों को वैक्सीन लगी थी. वहीं इस बार 5 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों में पहले दिन 17 लाख 40 हजार 250 लोगों को टीका लग गया. भोपाल में तो कृषि मंत्री कमल पटेल ने वैक्सीन लगवाने आईं युवतियों के पैर छूकर उन्हें धन्यवाद दिया.टीकमगढ़ में 47 हजार का लक्ष्य
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए 47 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. पहले दिन 32 और दूसरे दिन 12 हजार को टीका लगेगा. तीन बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वहां 21 हजार लोगों को टीका लग चुका था.बालाघाट में वैक्सीन महा अभियान कारगर
बालाघाट जिले में अगले दो दिनों तक 143 सेंटरों पर 65 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया. जिले में अब तक करीब 7.41 लाख लोगों को पहला और 1.26 लाख को वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है. जिले के 136 केंद्रों पर कोविशील्ड और 7 सेंटरों पर कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था अलग है और 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था अलग की गई.बैतूल में 'आई एम वैक्सीनेटेड इंडियन'
बैतूल जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान का अनोखा उदाहरण देखने को मिला. यहां 23 साल की नीलोफर खान अपने हाथ पर लगा ठप्पा दिखाते हुए बेहद खुश नजर आईं. यहां वैक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति के हाथ पर 'आई एम वैक्सीनेटेड इंडियन' की सील लगाई जा रही है. इससे लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन में हिस्सा ले रहे हैं. जिले के सभी 277 वैक्सीनेशन सेंटरों पर इस सील की व्यवस्था की गई. जिले को इस बार 80 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया.12.30 बजे लग गई आधी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग ने पहल करते हुए जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर इस सील को उपलब्ध करवाया. महा अभियान के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक के हाथ के पंजे के पीछे की तरफ एक टिक और दो टिक के निशान से वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज का संदेश दिया जा रहा है. करीब 12.30 बजे तक जानकारी मिली कि वैक्सीन के लगभग आधे डोज खत्म हो चुके हैं. लोग 'आई एम वैक्सीनेटेड' वाले हाथ के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते भी नजर आए.मंदसौर में फोन कर बुला रहे लोगों को
मंदसौर जिले में वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लोगों को फोन कर बुलाया जा रहा है. दूसरा डोज लगवाने वालों की लिस्ट में से कॉन्टैक्ट नंबर निकालकर उन्हें फोन किया जा रहा और उन्हें सेंटर आकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आने वाले दो दिनों में जिले के 158 सेंटरों पर 80 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट है. जिले की 60 फीसदी आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, प्रशासन ने अगले 15 दिनों में इसे 100 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है.धार्मिक स्थलों पर हो रहा वैक्सीनेशन
मंदसौर में वैक्सीनेशन अभियान की जिम्मेदारी खुद डीएम मनोज पुष्प ने अपने हाथों में ली. लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से धार्मिक स्थलों पर भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है. संजय गांधी उद्यान पर बने वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ के कारण एक युवती बिना वैक्सीनेशन के ही घर लौट रही थी. डीएम ने उन्हें आश्वासन देकर रोका और सेंटर पर ज्यादा स्टॉप बनाने के निर्देश दिए.खरगोन के युवाओं में दिखा उत्साह
खरगोन जिले में 'MP वैक्सीनेशन महा अभियान-2' की शुरुआत हुई, इस बार युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला. जिले के पीजी कॉलेज स्थित वैक्सीनेशन सेंटर को प्रशासन ने अच्छे से सजाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया. कलेक्टर अनुग्रहा पी ने शत प्रतिशत वैक्सीनेश के निर्देश दिए. वहीं गांवों में पीले चावल देकर लोगों को बुलाया गया. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के कल्याण अग्रवाल ने बताया कि जिले में 285 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए, शहर में भी कुल 10 सेंटर हैं.धार को वैक्सीनेशन महा अभियान में 60 हजार का लक्ष्य
धार जिले में अगले दो दिनों में 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया. बीजेपी विधायक नीना वर्मा ने धार जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन सेंटर पर महा अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने जिले वासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. यहां सुबह से ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. टीकाकरण अधिकारी डॉ सुधीर मोदी ने बताया कि जिले में 137 सेंटर बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस करते हुए इस बार ग्रामीणों को ही सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया. बता दें कि जिले में अब तक 50 फीसदी को पहला और 18 फीसदी को दूसरा डोज लगाया गया है. जिले में इस वक्त टारगेट से करीब 12 हजार ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध है.कमल पटेल ने किया वर्चुअल शुभारंभ
कृषि मंत्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा में वर्चुअल माध्यम में वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ किया. जिले में 315 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, यहां की उत्कृष्ट स्कूल से शुभारंभ हुआ, जिसमें जिले के कई बड़े अधिकारी, कर्मचारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. जिले के 84 सेक्टरों में 315 सेंटर बनाए गए हैं, 25 अगस्त को 60 हजार लोगों को पहला डोज और 26 अगस्त को 51 हजार लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की.वीडी शर्मा पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा छतरपुर जिले के बमीठा वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे. यहां वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन पर चर्चा कर उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता, अधिकारी और सभी प्रयास कर रहे हैं. बमीठा में भी एक दिव्यांग भाई ने वैक्सीन लगवाकर लोगों को प्रेरित किया.दोबारा वैक्सीनेशन की जरूरत क्यों पड़ी- CM शिवराज
राज्य में वैक्सीनेशन के दूसरे फेज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई सेंटर पर लोग वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आ रहे हैं. इसी कारण वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे फेज की जरूरत पड़ी. करीब 44 से 48 लाख लोग सेकंड डोज लगवाना भूल गए, समय से दूसरा डोज नहीं लगा तो पहले डोज का असर नहीं होगा.'कोरोना गया नही, कंट्रोल हुआ है'
सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना गया नहीं कंट्रोल हुआ है, अमेरिका में अभी हर दिन करीब डेढ़ लाख कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. CM ने लोगों से अपील की कि कइयों ने महामारी में अपनों को खोया है, एक समय तक ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी थी. लोग जूझ रहे थे, लेकिन अब वैक्सीन आ चुकी है. हमें लापरवाह नहीं होना है, ये जिंदगी का डोज है, वायरस तो रहेगा ही और पॉजिटिव मामले भी लगातार आ ही रहे हैं.सितंबर तक 100 फीसदी को लगेगा
सीएम ने कहा कि सितंबर तक चार करोड़ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाकर मध्य प्रदेश को शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड शहर बनाना है. उन्होंने कहा कि सिर्फ शिवराज का काम नहीं लोगों को जागरूक करने का, सभी की जिम्मेदारी है. जियो और जीने दो, लेकिन जीने के लिए वैक्सीन जरूरी है, स्वस्थ रहने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक होकर टीका लगवाना बेहद जरूरी है.बड़वानी में 60 हजार का टारगेट
बड़वानी जिले में भी वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरुआत हुई, यहां दो दिन में 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया. जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग दोपहर 2 बजे बड़वानी पहुंचे. जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को जिले के 299 केंद्रों पर 45 हजार और 26 अगस्त को 181 केंद्रों पर 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगेगी. कलेक्टर ने विश्वास जताया कि दो दिनों में वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा.तुलसी सिलावट पहुंचे ग्वालियर
ग्वालियर जिले में महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट इस अवसर पर शहर पहुंचे. उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों से वैक्सीनेशन का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है. दूसरे देशों में भी जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई वे या तो कम संक्रमित हुए, या फिर संक्रमित होने पर भी स्वस्थ हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के धर्मगुरु भी आगे आकर लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं.वैक्सीनेशन सेंटर से सामने आईं तस्वीरें
अनूपपुर जिले के कोटमा तहसील स्थित बनगंवा (राजनगर) नगर परिषद से वैक्सीनेशन महा अभियान की तस्वीरें सामने आईं.
खंडवा में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित दिखे लोग
खंडवा जिले में भी वैक्सीनेशन को लेकर लोग खासा उत्साहित दिखे. जिले में दूसरे फेज के लिए 48 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया. इन 48 हजार के लिए जिले में अलग-अलग स्थानों पर 720 बूथ बनाए गए, शहर में कुल 68 बूथ हैं. स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि आज ही शासन की ओर से दिया गया लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. इस अभियान के लिए कई युवा, व क्षेत्रिय संगठन आगे आकर स्वास्थ्य विभाग की मदद कर रहे हैं.ग्रामीणों में भारी उत्साह
इस बार मुख्य रूप से ग्रामीणों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. एंबुलेंस व स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों से टीकाकरण टीम को अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया. बताया गया है कि जिले में 62 फीसदी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग गया, वहीं काफी कम लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लग सका है. CMHO द्वारा बताया गया कि पहले दिन पहला डोज लगाने पर फोकस रहेगा और 26 अगस्त को दूसरा डोज लगाने पर फोकस रहेगा. हर बूथ पर दोनों डोज लगवाने की व्यवस्था की गई है.'दो डोज पूर्ण, सुरक्षा कवच संपूर्ण'- मंत्री सारंग
जी मीडिया संवाददाता से बात करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस बार दूसरी डोज लगवाने पर फोकस रहेगा. वह बोले कि राज्य के 9,978 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही, सरकार का पूरा फोकस उन 45 लाख लोगों पर है, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज समय पर नहीं लगवाई. ऐसे लोगों की लिस्ट जिला कलेक्टर के पास है. उन्होंने इस दौरान 'दो डोज पूर्ण, सुरक्षा कवच संपूर्ण' का नारा भी दिया. वह बोले कि राज्य के पास पर्याप्त वैक्सीन है, दो दिन में 35 लाख लोगों को टीका लगा दिया जाएगा.भोपाल में 700 टीकाकरण केंद्र स्थापित
राजधानी भोपाल में लोगों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से करीब 700 टीकाकरण केंद्रों को स्थापित किया गया. ताकि वैक्सीनेशन महा अभियान के फेज-2 में कोई भी व्यक्ति बाकी न रहे. शहर के काटजू अस्पताल में सुबह से ही वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता फैलाना शुरू कर दिया गया. इंदौर के साथ ही भोपाल में भी गर्भवती महिलाओं के लिए अलग वैक्सीनेश सेंटर स्थापित किए गए.इस तरह लगेगा गर्भवतियों को टीका
बताया गया है कि सबसे पहले गर्भवती महिला का अलग से बने हेल्थ चेकअप रूप में हेल्थ चेकअप होगा. उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आने पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटा ऑब्जर्वेशन रूम में रुकना होगा, एक बार फिर चेकअप किया जाएगा, रिपोर्ट नॉर्मल आने पर ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी. गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण सेंटर को पिंक कलर के बलून से डेकोरेट किया गया.इंदौर में गर्भवतियों के लिए विशेष केंद्र
इंदौर में वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए विशेष तैयारियां की गईं, यहां गर्भवतियों के लिए विशेष टीकाकरण सेंटर बनाए गए. प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा 1 लाख 90 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट इंदौर में ही रखा गया. यहां शहरी क्षेत्र में 229 और ग्रामीण क्षेत्रों में 222 सेंटरों पर टीकाकरण किया जाएगा. शहर के टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी.7 लाख ने इंदौर में नहीं लगवाई वैक्सीन
इंदौर के करीब 26 लाख लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है, लेकिन करीब 7 लाख से ज्यादा लोगों को अब भी वैक्सीन लगना बाकी है. 1.48 लाख ने वैक्सीन की पहली डोज ही नहीं लगवाई, इस अभियान में खासकर इन लोगों को ही टीका लगाने पर फोकस रहेगा. गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष केंद्र स्थापित किए गए, यहां प्रशासन द्वारा महिलाओं को संपर्क किया जाएगा.ग्वालियर में एक लाख का टारगेट
ग्वालियर जिले में भी वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ हो गया. जिले में दो दिन में एक लाख लोगों को वैक्सीने लगाने का टारगेट रखा गया, जिसे देखते हुए शहर में सुबह से ही वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ जुट गई. प्रशासन इस बार ग्रामीणों को प्राथमिकता से टीका लगाने में जुटा है, क्योंकि पिछली बार ग्रामीण क्षेत्रों से टीका लगवाने वालों में भारी कमी देखने को मिली थी. इसी कारण जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने गांव-गांव जाकर बैठकें कीं और लोगों का समझाया भी.बताया गया है कि जिले के हर ब्लॉक में 5-5 मोबाइल वैन तैनात की गईं, प्रशासन का उद्देश्य है कि दूर रहे रहे लोगों को भी वैक्सीन लगवाने में परेशानी न हो.
वित्त मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री व कटनी जिले के कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने शहर में मोबाइल टीकाकरण रथ को हरी झंडी दिखाई. यहां एम्बुलेंस शहर में जाकर लोगों को टीका लगाएगी. उन्होंने कहा कि अगले दो दिन स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस वैक्सीनेशन पर ही रहेगा.