PM Narendra Modi MP Visit: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का सियासी बिगुल अब बज चुका है. प्रदेश के दो प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.  इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 7 अप्रैल को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जबलपुर से पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत होगी. वहीं बालाघाट और भोपाल में भी रोड शो की तैयारियां तेज हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन के लिए रोड शो करेंगे. आशीष पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बालाघाट और भोपाल दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है.


जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबलपुर में रोड शो होगा. जानकारी के मुताबिक जबलपुर के कटंगा चौराहे से गोरखपुर इलाके में रोड शो करेंगे. इस सड़क की निरीक्षण करने के लिए सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और जबलपुर माहापौर पहुंचे थे.


PM Modi पर हेट स्पीच, छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष पर FIR, 'सिर फोड़ने' की बात पर एक्शन


शाम 6 बजे होगा रोड शो
बता दें कि नरेंद्र मोदी जबलपुर में शाम 6 बजे पहुंचेंगे. रोड शो को मद्देनजर गोरखपुर की सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है. सड़क के दोनों साइड एसपीजी कमांडो रहेंगे. बीच में प्रधानमंत्री का काफिला चलेगा और दोनों तरफ बैरिकेडिंग के बाहर आम जनता रहेगी. इसके अलावा पूरी सड़क पर लाइट लगाई जा रही है. जगह-जगह स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं. पीएम मोदी करीब 1 घंटे तक शहर में रहेंगे.


भोपाल और बालाघाट की तारीख तय नहीं
इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पीएम मोदी जबलपुर के बाद भोपाल और बालाघाट के दौरे पर भी आएंगे. सीएम डॉ मोहन ने बताया कि जबलपुर की तरह ही भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो होगा. इसके अलावा उनका बालघाट का दौरा भी तय हो गया है. भोपाल और बालाघाट में पीएम के दौरे की तारीख जल्द तय होगी. 



पहले चरण में छह सीटों पर मतदान 
बता दें कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पीएम मोदी का ये पहला एमपी दौरा होगा. इससे पहले पीएम 11 फरवरी को झाबुआ में आए थे. प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. जिसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा सीट पर चुनाव है. 


रिपोर्ट - आकाश द्विवेदी