इरशाद हिंदूस्तानी/बैतूलः मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां नाम बदल कर एक युवक ने शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसा कर उससे दुराचार किया गया और पीड़िता के फोटो और वीडियो लेकर उसे धमकाना शुरू कर दिया.  इसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव बनाया तो पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजू बनकर फिरोज ने महिला को फंसाया 
दरअसल, मामला बैतूल जिले के भैंसदेही थाना इलाके का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली एक शादीशुदा महिला जो अपने गांव से बस से आती जाती थी. इसी दौरान उसका ड्राइवर फिरोज खान से परिचय हो गया. परिचय के समय फिरोज ने महिला को अपना नाम राजू बताया और खुद को हिंदू बताया. पीड़िता ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि फरवरी 2020 में बैतूल वह आई थी. इस वक्त आरोपी फिरोज खान उसे कोतवाली इलाके के सोना घाटी क्षेत्र में ले गया और यहां एक कमरे में उसने पीड़िता को चाय पिलाई. चाय के पीते ही वह बेहोश हो गयी. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया. इस दौरान उसने महिला का वीडियो भी बना लिया और उसके अश्लील फोटो ले लिए. 


होश में आने पर जब महिला ने विरोध जताया तो आरोपी ने उसको बताया कि उसने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए हैं. आरोपी ने इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर महिला पर धर्म परिवर्तन करके के शादी के लिए दबाव बनाया. 


इस तरह हुआ मामले का खुलासा 
डरी हुई पीड़िता ने इस घटना को लेकर ना परिवार को कुछ बताया ना ही कहीं शिकायत की. लेकिन कुछ दिन पहले 16 अगस्त को आरोपी ने पीड़िता के पति को फोन किया और उससे कहा कि वह अपनी पत्नी को छोड़ दे. क्योंकि वह उससे शादी करना चाहता है. तब इस मामले का खुलासा हुआ और पीड़िता ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने राजू उर्फ फिरोज खान निवासी टिकारी के मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. 


मामले को लेकर कोतवाली टीआई संतोष पंद्र ने बताया कि पीड़िता का बस से आने जाने के दौरान निजी बस ड्राइवर से पहचान हुई थी. पीड़िता ने बताया कि महिला आरोपी के बहकावे में आ गई थी. आरोपी ने वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ेंः किशोरी की हत्या का नहीं मिल रहा था कोई सबूत, पुलिस ने चली ऐसी चाल, खुद गिरफ्तार होने आ गया!


WATCH LIVE TV