Trending Photos
भोपाल/प्रमोद शर्माः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) के प्रवेश करते ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. राज्य के कई इलाकों में पानी बरस चुका है तो वहीं ग्वालियर और उसके आसपास के इलाकों में अब भी गर्मी का कहर बरकरार है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, भोपाल, रीवा, शहडोल, सागर, चंबल संभाग के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः- बंदूकधारी नाच पड़ा भारी! Video Viral होते ही युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं
मध्य प्रदेश वेदर फोरकास्ट की मानें तो इस वक्त प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम प्रभावी नहीं है. इसी कारण मानसून ट्रफ हिमालय के दूसरी ओर चला गया. जिस कारण बारिश भी धीमी हो गई. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड पर चक्रवात का दबाव कम होने लगा, जिससे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर मानसून सक्रिय हो गया. इसी कारण मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग पर भी चक्रवात बन रहा. अब वातावरण में नमी आने लगी, इससे कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी.
यह भी पढ़ेंः- महंगाई में मजबूरी! निगम की गाड़ी से पेट्रोल चुराते दिखा निगमकर्मी, देखें Video
WATCH LIVE TV