जनसंख्या नियंत्रण कानून पर शिवराज के मंत्री का हटकर बयान, बोले करना चाहिए, लेकिन...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh942049

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर शिवराज के मंत्री का हटकर बयान, बोले करना चाहिए, लेकिन...

मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेता भी प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किए जाने की मांग कर रहे हैं. 

कमल पटेल और रामेश्वर शर्मा

भोपालः उत्तरप्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग तेज होती दिख रही है. शिवराज सरकार के कई मंत्री और विधायक जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर चुके हैं. इस फेहरिस्त में अब एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल का नाम भी जुड़ गया है. 

जनसंख्या कंट्रोल करना चाहिए 
कृषि मंत्री कमल पटेल से जब जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जनसंख्या कंट्रोल करना चाहिए, मध्यप्रदेश में तो हमने जनसंख्या पर कंट्रोल करने में सफलता मिली है, वहीं जब उनसे कानून लाए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी कानून लाए जाने पर कोई विचार नहीं है.

हालांकि मंत्री कमल पटेल ने अपने बयान में फिलहाल यह बात स्पष्ट की है कि अभी मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने पर कोई विचार नहीं हो रहा है. लेकिन प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी के कई नेता जहां समर्थन करते दिख रहे हैं तो कांग्रेस के नेता इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि इस कानून की कोई जरूरत नहीं है. 

विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा कर चुके हैं समर्थन 
योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद मध्यप्रदेश भाजपा के विधायक भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की है. शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की है, तो भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्‌ठी तक लिख दी है. इसके अलावा सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने भी जनसंख्या नियंत्रण की बात कही है. 

रामेश्वर शर्मा ने योगी सरकार को दी बधाई 
भोपाल की हूजूर सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर ने पत्र में बढ़ती हुई जनसंख्या को प्रदेश के विकास,सुशासन और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया है.उन्होंने लिखा है कि केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को इस कानून की जरूरत है. साथ ही रामेश्वर शर्मा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट तैयार करने पर उत्तरप्रदेश को बधाई भी दी.

वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा इस फैसले का विरोध किए जाने पर रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस के बड़े नेता खुद दो बच्चे पैदा करते हैं और गरीबों को कहते हैं 25 बच्चें पैदा करो. गरीब को भड़काना ठीक नहीं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता दो बच्चे पैदा कर विदेश में पढ़ाते हैं और बाद में उनसे नेतागिरी और कलेक्टरी करवाते हैं. रामेश्वर शर्मा के अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने भी मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है. 

ये भी पढ़ेंः सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, इस दिन से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग खोलने पर भी विचार

WATCH LIVE TV

Trending news