किसानों के लिए खुशखबरी, अब समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी यह फसल, मिलेगा इतना दाम
मध्य प्रदेश में मूंग की फसल का उत्पादन करने वाले किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है.
हरदा/होशंगाबाद. मध्य प्रदेश के किसानों के हित में शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश में मूंग की फसल भी समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी. यह जानकारी खुद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी है. उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश में मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी.
हरदा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने की दी मंजूरी दे दी है. इसके लिए वह केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हैं. कमल पटेल ने कहा कि मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदें जाने के फैसले से हरदा, होशांगबाद सहित पूरे प्रदेश में मूंग फसल का उत्पादन करने वाले किसान लाभान्वित होंगे.
इतनी रहेगी मूंग की MSP
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि मूंग की फसल का समर्थन मूल्य क्या रहेगा, यह तो अब तक तय नहीं हुआ है. लेकिन संभवत 7196 रुपये प्रति क्विंटल दिया समर्थन मूल्य तय किया जाएगा. 23 मई का दिन मूंग की फसल लगाने वाले किसानों के लिए जबदस्त खुशियां लेकर आया है. आज मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार ने मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने की मंजूरी दे दी है. मंत्री पटेल ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर के मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से उनकी चर्चा भी हुई थी जिसके बाद आज इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.
मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर होती है मूंग की फसल
बता दें कि मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर मूंग फसल का उत्पादन किया जाता है. अब तक मूंग को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जा रहा था. लेकिन प्रदेश सरकार के प्रयासों से केंद्र सरकार ने मूंग फसल को भी समर्थन मूल्य पर खरीदें जाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः काम की खबरः नहीं पहुंचा PM किसान सम्मान निधि का पैसा तो न हो परेशान, इस तरह मिलेगी पूरी राशि
WATCH LIVE TV