उपचुनाव: कल करना है आपको मतदान, पढ़ लें नियम तो नहीं होंगे परेशान
Advertisement

उपचुनाव: कल करना है आपको मतदान, पढ़ लें नियम तो नहीं होंगे परेशान

इस बार कुल  कुल 63.68 लाख वोटर्स मतदान करेंगे. इनमें 33.72 लाख पुरुष, 29.77 लाख महिला, 198 थर्ड जेंडर, 18737 सर्विस वोटर्स और 80 साल से अधिक उम्र के 71627, जबकि 55329 दिव्यांग वोटर्स हैं. 

सांकेतिक तस्वीर.

नीरज यादव/भोपाल: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोट कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की तरफ से मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार कुल  कुल 63.68 लाख वोटर्स मतदान करेंगे. इनमें 33.72 लाख पुरुष, 29.77 लाख महिला, 198 थर्ड जेंडर, 18737 सर्विस वोटर्स और 80 साल से अधिक उम्र के 71627, जबकि 55329 दिव्यांग वोटर्स हैं.

MP उपचुनाव 2020: पार्टी के सर्वे से कांग्रेस का जीत का दावा, BJP का तंज- 3 नेताओं का सैंपल सर्वे 

इतने मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
जानकारी के मुताबिक 28 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 9361 पोलिंग बूथ, जबकि 1441 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जो कि  2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में उपचुनाव में 18 प्रतिशत अधिक पोलिंग बूथ हैं. वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, इसके लिए 56 हजार मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि विभिन्न जिलों में 24003 बैलेट यूनिट, 23558 कंट्रोल यूनिट और 23053 वीवीपैट उपलब्ध कराए गए हैं. 

MP BOARD ने शिक्षामंत्री को लिखा- दिवाली के बाद खोले जा सकते हैं स्कूल

वोटर आईडी नहीं होने पर इन डॉक्यूमेंट्स के साथ डाल सकेंगे वोट
जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी नहीं है, वे मतदान पर्ची के साथ 13 प्रकार के दस्तावेजों- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, बैंक  डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम योजना स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, कर्मचारियों को जारी की गई फोटो पहचान पत्र, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद विधायक विधान परिषद के सदस्य द्वारा जारी पहचान पत्र में से कोई एक आईडी लेकर जाकर वोट डाल सकेंगे.

मतदाताओं को इन नियमों का करना होगा पालन
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मास्क लगाकर जाना होगा. वहीं, मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मियों द्वारा मतदाताओं के हाथ को सैनिटाइज कराया जाएगा. इसके बाद लाइन में लगवाया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा. 

कमलनाथ ने ट्वीट कर पूछा मैंने क्या पाप किया? शिवराज का जवाब- आपने सत्यानाश कर दिया

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होगी व्हीलचेयर की व्यवस्था 
मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी कई गई है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए व्हीलचेयर को समय-समय पर सैनिटाइज भी किया जाएगा. वहीं, गर्भवती महिलाओं, महिलाओं और पुरूष मतदाताओं के लिए अलग-अगल लाइन लगवाई जाएगी. 

Watch Live TV-

Trending news