खेल-खेल में बच्ची बनी करोड़पति, अब 15 साल की उम्र में अरबपति बनकर लेगी रिटायरमेंट!
Advertisement

खेल-खेल में बच्ची बनी करोड़पति, अब 15 साल की उम्र में अरबपति बनकर लेगी रिटायरमेंट!

पिक्सी की कंपनी ने इस क्रिसमस पर ही 50 लाख रुपए से ज्यादा के खिलौनों की बिक्री की है. 

खेल-खेल में बच्ची बनी करोड़पति, अब 15 साल की उम्र में अरबपति बनकर लेगी रिटायरमेंट!

नई दिल्लीः शायद इस दुनिया में हर किसी का सपना करोड़पति बनने का होता है लेकिन कामयाब, कुछ ही लोग हो पाते हैं. वहीं कुछ खुशनसीब लोग ऐसे भी होते हैं, जो बचपन में ही इस सपने को पूरा कर लेते हैं. ऐसी ही एक बच्ची है पिक्सी कर्टिस. ऑस्ट्रेलिया निवासी पिक्सी कर्टिस अभी 10 साल की है और बीते ये एक साल में ही उसकी कुल संपत्ति बढ़कर 96 करोड़ रुपए हो गई है. 

खिलौनों ने बनाया करोड़पति
बता दें कि पिक्सी कर्टिस ने अपनी मां की मदद से बीते साल मार्च में एक कंपनी की शुरुआत की. पिक्सी फिजेट्स नाम की यह कंपनी खिलौने बेचने का काम करती है. पिक्सी फिजेट्स के खिलौने लोगों ने इतने पसंद किए कि एक माह में ही कंपनी को मोटी कमाई हुई. जिसके बाद से पिक्सी की कंपनी करोड़ों रुपए के खिलौने बेच चुकी है और उन पैसों से पिक्सी 10 साल की उम्र में ही करोड़पति बन चुकी है. 

पिक्सी की कंपनी ने इस क्रिसमस पर ही 50 लाख रुपए से ज्यादा के खिलौनों की बिक्री की है. 

15 साल में रिटायरमेंट
पहली कंपनी की सफलता से उत्साहित पिक्सी और उसकी मां ने मिलकर अब एक और कंपनी की शुरुआत की है. पिक्सी बो नाम की यह दूसरी कंपनी जो बालों की देखभाल से संबंधित प्रोडक्ट बेचती है. पिक्सी की मां रॉक्सी जेंको का कहना है कि पिक्सी अगर चाहे तो 15 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले सकती है. ऑस्ट्रेलियाई फाइनेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक पिक्सी 15 साल की होगी, तब तक उसकी कंपनी पिक्सी बो की नेटवर्थ ही 115 करोड़ रुपए हो सकती है.

बता दें कि पिक्सी की मां रॉक्सी भी एक सफल बिजनेस वूमेन हैं और कई सफल कंपनियों की मालकिन हैं. पिक्सी की इस सफलता ने उसे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर कर दिया है. यही वजह है कि पिक्सी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या एक लाख से ज्यादा है. अब पिक्सी अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल करती है. 

Trending news