ऐसा देश है मेरा ! जुमे की नमाज में थे किसान, हिंदू भाइयों ने बुझाई उनके खेत की आग
विदिशा के सतपाड़ा से जहां यह अनोखी मिसाल देखने को मिली.
विदिशा: अक्सर ऐसे मौके आते रहते हैं जब हिंदू मुस्लिम (Hindu muslim) के नाम पर दंगे हो जाते हैं, शहरों के अलग-अलग हिस्सों से आगजनी की खबरे आती हैं. लेकिन ऐसे कम ही मौके आते हैं जब मुस्लिमों के खेतों में लगी आग को हिंदूओं समुदाय के लोग पूरी शिद्दत से बुझाने जा पहुंचे हो. जी हां ऐसी ही खबर आई है विदिशा के सतपाड़ा से जहां यह अनोखी मिसाल देखने को मिली.
देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार भी MP में मिला, पन्ना से 15 गुना ज्यादा डायमंड होने का अनुमान
दरअलसल घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे की है. सतपाड़ा से लगा हुआ छोटा गांव शेरपुर मुस्लि बाहुल्य ग्राम है, शुक्रवार होने के कारण लोग जुमे की नमाज अदा करने मस्जिद गये हुए थे. इसी बीच शेरपुर से करीब 2 किमी दूर उनके खेतों की फसल में अचानक आग लग गई.
हिंदू भाई बिना सोचे कूदे आग में
सतपाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि रईस अहमद ने बताया कि 15 बीघा खेत में शेरपुर के नफीस खां और कदीर खां की फसल जल रही थी. जैसी ही यह खबर गांव में फैली बिना सोच-विचार के सतपाड़ा के हिंदू समाज के लोगों ने अपने ट्रैक्टर उठाए और खेत की तरफ बढ़ा दिया, और चारों तरफ फैली आग को काबू करने में लग गए.
कुछ ही देर में पाया काबू
खेतों में फैलती आग और लपटों के बीच कोई ट्रैक्टर चालाकर आग दबाने की कोशिश में था तो कोई पत्तियों की टहनियों से आग बुझा रहा था. हिंदू समाज के किसानों के हाथ में जा आया उससे आग पर काबू पाया गया. ऐसे करते हुए आग पर काबू पा लिया गया.
रायपुर में नहीं लगेगा पूर्ण लॉकडाउन, हाई लेवल मीटिंग में हुआ फैसला
हिंदू मुस्लिम जोड़ने में मदद करते है
जानकारी के मुताबिक सरपंच रईस अहमद बताते है कि सतपाड़ा गांव पहले भी कई बार सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश कर चुका है. यहां हिंदू मुस्लिम के रिश्ते बांटने वाले नहीं बल्कि एक दूसरे की मदद के लिए होते हैं.
WATCH LIVE TV