नवदंपति ने जयमाला की स्टेज पर ही किया रक्तदान, वजह जानकर आप भी तारीफ करेंगे
Advertisement

नवदंपति ने जयमाला की स्टेज पर ही किया रक्तदान, वजह जानकर आप भी तारीफ करेंगे

बाकायदा शादी पंडाल के स्टेज पर ही मेडिकल की टीम आई और इस नवयुगल के प्रणय बेला की पहली ख्वाहिश रक्तदान के रूप में पूरी हुई.

एक अनोखा रक्तदान

शैलेंद्र शर्मा/नरसिंहपुर: कहते हैं रक्तदान महादान होता है. नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में एक अनोखा रक्तदान हुआ है. यहां एक जोड़े ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश करते समय मिसाल पेश की है. नए रिश्ते में बंधने जा रहे आशीष और खुशबू ने जयमाला के समय ही शादी पंडाल में रक्तदान करते हुए एक अनोखी मिसाल पेश की है.

दरअसल दूल्हा बने आशीष समाज सेवी हैं और उन्होंने सोचा कि अपना जीवन समाज सेवा के पथ पर आगे बढ़ाया जाए. यही आग्रह जब उन्होंने अपनी होने वाली जीवनसंगिनी खुशबू के सामने रखा तो खुशबू ने भी इस काम को करने में मना नहीं किया. बाकायदा शादी पंडाल के स्टेज पर ही मेडिकल की टीम आई और इस नवयुगल के प्रणय बेला की पहली ख्वाहिश रक्तदान के रूप में पूरी हुई.

आशीष और खुशबू का कहना है रक्तदान तो सभी करते हैं हमने भी किया है. पर इसके पीछे हमारा यह उद्देश्य है कि लोग रक्तदान को अपने जीवन में उतारें और सारे कामों से जरूरी समझे ताकि किसी की जान बचाई जा सके.

ये भी पढ़ें: इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाओं के साथ थिरके विधायक

WATCH LIVE TV

Trending news