नक्सलियों की जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश नाकाम, 10 किलो वजनी पाइप बम बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh924714

नक्सलियों की जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश नाकाम, 10 किलो वजनी पाइप बम बरामद

सेना ने पाइप बम बरामद कर लिया गया वरना 10 किलो वजनी बम सुरक्षाबल के जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था.

पाइप बम

पवन दुर्गम/बीजापुर: शनिवार को जांगला डीआरजी के जवानों ने छोटेतुंगाली के जंगलो में नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया था. आज सुरक्षाबलों के रोजाना गश्त वाली सड़क पर नक्सलियों का प्लांटेड बम बरामद किया है. मिरतुर थानक्षेत्र के कोकोडीपारा के पास पुल के नीचे नक्सलियों ने निशाना बनाने को बम प्लांट किया था. समय रहते पाइप बम बरामद कर लिया गया वरना 10 किलो वजनी बम सुरक्षाबल के जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था.

फादर्स डे स्पेशल: बेटी के जीवन को संवारने में जुटे, खुद छोड़ी वकालत बेटी को करा रहे टेनिस प्रैक्टिस

नक्सली अभियान के दौरान मिला
जवानों के द्वार चलाए जा रहे, नक्सली विरोधी अभियान के दौरान आज डी-माईनिंग की कार्यवाही में मिरतुर कोकोड़ी पारा के पास निर्मित पुलिया के नीचे माओवादी द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के आशय से 10 किग्रा का पाईप बम लगाया गया था. जिसे बीडीएस टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय कर बरामद किया गया. माओवादियों द्वारा आईईडी कमांड स्वीच सिस्टम से लगाया गया था. सुरक्षा बलों की सुझबूझ व सतर्कता से माओवादियों के नापाक इरादों को विफल किया गया.

शहडोल में खेली, लंदन में ले रही विकेट पर विकेट, जानिए MP की बेटी पूजा वस्त्रकार के बारे में

शक्तिशाली बम होता है
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि 10 किलो वजनी बम शक्तिशाली होता है. छोटी चार पहिया वाहन को ये बम धमाके से उड़ा सकती है. बता दें कि मिरतुर, बेचापाल, हुर्रेपाल में सड़क का काम चल रहा है. इसी वजह से विकास को रोकने नक्सली ऐसी नापाक हरकतें करते रहते हैं. फिलहाल बम निष्क्रिय कर दिया गया है. जवान मुस्तैद हैं, नक्सलियों की हर हरकत का जवाब देने के लिये.

Trending news