भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई, जब मंगलवार सुबह एक बंद मकान के बाथरूम से महिला का शव बरामद हुआ.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल: भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई, जब मंगलवार सुबह एक बंद मकान के बाथरूम से महिला का शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक शव करीब पांच दिन पुराना लग रहा है. महिला के गले पर निशान भी मिला है, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है.
सेल्स कंपनी में काम करते थे दोनों
अयोध्या नगर के मकान नं 17 गणपति होम्स में राखी उर्फ राजकुमारी पति प्रशांत और अपने दो बच्चों के साथ रहती थी. राजकुमारी एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करती थी. उसका पति एक अलग फर्म में मार्केटिंग का काम करता है. काम के सिलसिले में अक्सर दोनों को शहर के बाहर जाना पड़ता था. वहीं दोनों बच्चों को प्रशांत अपने माता-पिता के घर गौरतगंज में छोड़ आता था. गुरूवार को भी ऐसा ही हुआ, क्योंकि पति को ग्वालियर और पत्नी को दिल्ली काम से जाना था. जिसके बाद से प्रशांत का पता नहीं चला.
मकान से दुर्गंध आने पर पता चला
गणपति होम्स में रहने वाले लोगों को सोमवार को बंद मकान से दुर्गंध आने लगी थी. उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मकान में बाहर से ताला बंद था. प्रशांत के परिवार वालों को बुलाने के बाद पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा. अंदर जाकर देखा तो बाथरूम में राजकुमारी का शव पड़ा हुआ था.
जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमले के बाद ग्वालियर पुलिस अलर्ट, इन जगहों पर रखी जा रही नजर
महिला का पति फरार या अगवा?
पुलिस ने बताया कि महिला का पति भी लापता है. उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. मृतका के पति की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. अब ये जांच के बाद ही साफ होगा कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है या फिर मामला कुछ और है.
WATCH LIVE TV