वैक्सीनेशन में एक और उपलब्धि: राज्य में तेजी से लगी वैक्सीन, दोनों डोज लगवाने वालों का आंकड़ा एक करोड़ से ज्यादा
Advertisement

वैक्सीनेशन में एक और उपलब्धि: राज्य में तेजी से लगी वैक्सीन, दोनों डोज लगवाने वालों का आंकड़ा एक करोड़ से ज्यादा

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या मंगलवार को एक करोड़ पार कर गई. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या मंगलवार को एक करोड़ पार कर गई. मंगलवार रात तक एक करोड़ 9 हजार 759 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी. अब तक 5 करोड़ 21 लाख 53 हजार 251 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए है. इसमें 4 करोड़ 21 लाख 43 हजार 492 को पहली डोज लगाई जा चुकी है. जबिक 18 साल से ऊपर के पांच करोड़ 49 लाख लोगों को प्रदेश में टीका लगाया जाना है. 

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से भयावह माहौलः कहीं दिखे मनमोहक वाटर फॉल तो कहीं उफान पर नदियां

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

इंदौर वैक्सीनेशन में सबसे आगे
बता दें कि इंदौर जिले में 11 लाख 18 हजार 349 लोगों को दूसरा डोज लगा है. इसके बाद भोपाल में 7 लाख 72 हजार 407 लोगों को दूसरा डोज लगा है. जबकि जबलपुर में 5 लाख 59 हजार 013 और ग्वालियर में 4 लाख 21 हजार 143 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगी है.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान
गौरतलब है कि 26 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को पहली और 31 दिसंबर तक दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. इसके लिए 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण महाअभियान भी चलाया जाएगा. इसमें प्रदेश भर में 32 लाख 90 हजार डोज लगाने का लक्ष्य है. जिन जिलों में कम टीकाकरण हुआ है वहां के लिए ज्यादा लक्ष्य रखा गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news