भूल जाओगे क्रेटा-हैरियर, अगर देख लिया इस SUV का डिजाइन, दीवाना बना देंगे फीचर्स!
किआ के लिए सेल्टोस भारतीय बाजार में एक बड़ी सफलता रही है. सेल्टोस वही कार है, जिसकी बदौलत किआ मोटर्स को भारत में पैर जमाने में मदद मिली है. किआ सेल्टोस को भारत में पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया. सेल्टोस का भारतीयों ने इतना पसंद किया कि यह कुछ ही महीनों में बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों में से एक बन गई.
आज भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली मिस साइज एसयूवी है. इस लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, XUV300 और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियां भी हैं. किआ ने अब इन सभी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है.
सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल को डिजाइन, फीचर्स और इंजन हर मामले में अपडेट किया गया है. अब यह एसयूवी पहले से ज्यादा अपडेट हो गई है. कंपनी ने सेल्टोस के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि सेल्टोस भारतीय बाजार में क्रेटा को कड़ी चुनौती देगी.
सेल्टोस का बिल्कुल फ्रेश है. इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, हेडलैंप और टेल लैंप का एक नया सेट भी है. एसयूवी अब पीछे की तरफ एक लाइटबार के साथ आती है. इसके अलावा बंपर को दोबारा डिजाइन किया गया है और ये पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव है. नए अलॉय व्हील भी हैं.
किआ ने केबिन को नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ भी अपडेट किया है, जिसमें नया सेंटर कंसोल है. क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को भी अपडेट किया है. सेल्टोस में अब एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो अब पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी यूनिट है. इसका साइज 10.25 इंच है, जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के बराबर है.
किआ को अब एक बिल्कुल नए इंजन के साथ उतारा गया है. कंपनी अब इसमें एक ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दे रही है. इसके अलावा डीजल इंजन और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में कोई बदलाव नहीं है.
किआ सेल्टोस में अब ADAS सिस्टम देखने को मिल जाएगा. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 17 ADAS फीचर्स से लैस है, जैसे फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, स्टॉप एंड के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं.
2023 सेल्टोस में 15 कुल सेफ्टी फीचर्स हैं. इसमें ABS, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और 6 एयरबैग हैं.