PM Kisan 9th Installment Latest Updates: जल्द ही किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. अगस्त महीने में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 9वीं किश्त बैंक खातों में आने वाली है.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi Scheme Latest Updates: जो भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 9वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है. 9 अगस्त को PM Kisan Samman Nidhi Scheme की 9वीं किश्ते जारी होने वाली है. इस बारे में माईगॉव इंडिया (MyGovIndia) के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है. जारी की गई सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त को 9 अगस्त को जारी करेंगे.
पीएम किसान स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्तों में साल में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. आपको बता दें कि इससे पहले 8वीं किस्त 14 मई को जारी हुई थी.
लिस्ट में ऐसे देखें नाम
PM किसान सम्मान निधि योजना में 8वीं किस्त के लिए लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं. pmkisan.gov.in पोर्टल पर यह लिस्ट अवेलेबल रहती है. कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा PM किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल रहते हैं. जिन्हें सरकार द्वारा इस योजना का लाभ दिया गया है उनके डिटेल्स भी राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखी जा सकती हैं. इस प्रोसेस से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः- PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन आपके खाते में आएगी 9वीं किस्त, जानिए पूरी डिटेल्स
करीब 10 करोड़ को पहुंचा फायदा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan samman nidhi scheme) का फायदा देश के अबतक 10.90 करोड़ किसानों को मिल चुका है. सरकार अब तक 8 किस्तों के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है. 8वीं किस्त में सरकार ने करीब 9.5 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे.
इन्हें नहीं मिलेगा फायदा
बता दें नए नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी या इनकम टैक्स देने वाले किसानों को इसका पात्र नहीं माना गया है. इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, सीए और 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले कर्मचारी भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते.
यह भी पढ़ेंः- आज बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे कमलनाथ, इतने घंटे का रहेगा कार्यक्रम
WATCH LIVE TV