पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जिन किसानों के खाते में अब तक नहीं पहुंची है. उनके लिए केंद्र सरकार ने अच्छी खबर दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली. बढ़ते कोरोना के बीच भी केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को एक बड़ा फायदा देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी है. 9.5 करोड़ रुपए किसानों के खातों में किस्त का पैसा पहुंच चुका है. लेकिन हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं. जो किसानों के बेहद काम की है. अगर किसी वजह से किसी किसाने के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की नई किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है.
इस तरह उठाएं योजना का लाभ
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियमों के मुताबिक अगर किसान 30 जून तक आवेदन कर देते हैं और यह स्वीकार कर लिया जाएगा. इस तरह किसान के खाते में इस साल की दोनों किस्त आपके खाते में आ जाएगी. यानि जून या जुलाई में किसान के खाते में 2000 रुपये आसानी से पहुंच जाएंगे. फिर अगस्त में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. अभी देश के 11 करोड़ से अधिक लोगों को पीएम किसान की अप्रैल-जुलाई वाली किस्त का इंतजार है.
तीन किस्त किसानों के खाते में होती है ट्रांसफर
बता दें कि मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 2000-2000 की तीन किस्त खाते में ट्रांसफर करती है. नया किसान इससे जुड़ना चाहता है और सरकार लगातार दो किस्तों की रकम पास कर सकती है. 30 जून से पहले इस योजना में आवेदन कर लेते हैं तो अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिलेगी और अगस्त की नई किस्त भी आपके खाते में पहुंच जाएगी. हालांकि मोदी सरकार ने आठवीं किस्त जारी कर दी है. लेकिन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ने से उन किसानों को फायदा पहुंचेगा जो रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएं थे.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी कागज
खास बात यह है कि 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों को कुछ कागज लगेंगे. जिनमें आधार कार्ड- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसान को आधार कार्ड देना अनिवार्य है. आधार कार्ड नहीं देने पर आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे. इसके अलावा किसान पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः PM Kisan Yojana के लाभार्थी सस्ती दर पर Loan भी ले सकते हैं, ऐसे करें आसानी से आवेदन
WATCH LIVE TV