9वीं किस्त 9 अगस्त को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जानी है, तो आप फटाफट लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.
Trending Photos
नई दिल्ली: पीएम किसान योजना (PM kisan) से जुड़े किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी 2000 रुपये (pm kisan 2000 rupees) का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बता दें 9वीं किस्त 9 अगस्त को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जानी है, तो आप फटाफट लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज,आबकारी एक्ट में होगा बदलाव! जानिए किन अन्य प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त के 2,000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे. ऐसे में अगर आवेदन में गलतियां होंगी तो पैसा आने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
अब तक 10 करोड़ को फायदा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan samman nidhi scheme) का फायदा देश के अबतक 10.90 करोड़ किसानों को मिल चुका है. सरकार अब तक 8 किस्तों के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है. 8वीं किस्त में सरकार ने करीब 9.5 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे.
किन्हें नहीं मिलेगा फायदा
बता दें नए नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी या इनकम टैक्स देने वाले किसानों को इसका पात्र नहीं माना गया है. इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, सीए और 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले कर्मचारी भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते.
बारिश के चलते बिगड़ा घर का बजट! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
लिस्ट में ऐसे चेक देखें अपना नाम
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज पर आपको Farmers Corner पर क्लिक करना होगा.
- Farmers Corner सेक्शन पर क्लिक के बाद आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को भरना होगा.
- इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV